Banjara community: गुना में हाल ही में बंजारा समाज की बस्ती में आगजनी की घटना घटित हुई, जिसमें 10 से 15 मकानों को नुकसान हुआ था। इस घटना के बाद प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पनहेटी पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मंत्री राजपूत ने अधिकारियों को तत्काल राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पीड़ित परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस दौरान मंत्री ने पानी की समस्या को हल करने के लिए बस्ती में बोरवेल लगाने के निर्देश भी कलेक्टर को दिए।