
Mother India's temple
अभी मंदिर के गर्भगृह का निर्माण चल रहा है। अगले तीन महीने में प्रतिमा स्थापित करने का लक्ष्य है। प्रतिमा 17 फीट होगी, जिसका निर्माण राजस्थान में होगा। उज्जैन की प्रतिमा 16 फीट की है।
ऐसा रहेगा मंदिर का स्वरूप
- निर्माण में संगमरमर, कांच, स्टील का उपयोग होगा।
- यहां पुस्तकालय में स्वतंत्रता सेनानियों और महापुरुषों पर लिखी पुस्तकों का संग्रह रहेगा।
-रंगमंच पर युवा व विद्यार्थी देशभक्ति से जुड़ी नाट्य प्रस्तुति दिया करेंगे।
-मंदिर को संगठन की निजी भूमि पर बनाया जा रहा है, लेकिन मंदिर सार्वजनिक रहेगा।
उज्जैन के मंदिर से मिली प्रेरणा
ब्लू फोर्स मानव एकता संघ के जिलाध्यक्ष सौरभ गौतम ने बताया उज्जैन के मंदिर को देखकर यहां मंदिर बनाने का विचार आया। इसे संगठन के सदस्यों से साझा किया तो सभी को अच्छा लगा। सौरभ ने बताया, उन्होंने मंदिर के लिए सबसे पहले अपने दो मंजिला मकान को तुड़वाया। मंदिर निर्माण की जगह को बढ़ाकर 6 हजार वर्ग फीट करने के लिए आसपास की जमीन को खरीदने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर निर्माण की कुल लागत 10 करोड़ आंकी गई है। इसके लिए संगठन की टीम जनसंपर्क कर राशि जमा कर रही है। मंदिर का भूमिपूजन 3 जुलाई को 9 कन्याओं से कराया था।
Published on:
15 Aug 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
