30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21630 करोड़ में बिछेगा सड़कों का जाल, शहरों से जुड़ेंगे गांव!

roads built in mp: मध्यप्रदेश सरकार ने ग्रामीण कनेक्टिविटी को नया आयाम देते हुए 21630 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है। इससे 20,600 दूरदराज बसाहटें पक्की सड़कों से जुड़ेंगी। (mp news)

less than 1 minute read
Google source verification

गुना

image

Akash Dewani

Jun 12, 2025

roads built in mp news (फोटो सोर्स-ANI)

roads built in mp (फोटो सोर्स-ANI)

mp news: ग्रामीण विकास और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के सुदूर ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए 21,630 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है। इस योजना के तहत प्रदेश की 20,600 सुदूर बसाहटों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा। (roads built in mp)

सभी वर्ग को होगा लाभ, विधायक के प्रयास को मिला फल

इसका सबसे अधिक लाभ प्रदेश के किसानों, ग्रामीण नागरिकों और छात्र-छात्राओं को मिलेगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के पीछे बमौरी विधानसभा से विधायक ऋषि अग्रवाल की ठोस पहल मानी जा रही है। विधायक अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों की सड़क समस्याओं को प्रभावी रूप से उठाया था। उन्होंने बताया था कि आज भी कई गांव, मजरे और टोले ऐसे हैं, जो मुय सड़कों से नहीं जुड़ पाए हैं, जिससे वहां के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं, चिकित्सा, शिक्षा और कृषि विपणन जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है।


कैबिनेट बैठक में मिली स्वीकृति

विधायक की इस मांग को सरकार ने गंभीरता से लिया और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में इसे स्वीकृति प्रदान की गई। सरकार का मानना है कि इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी। अब बमौरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के छोटे-छोटे मजरे और टोले भी मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

योजना से जहां किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी, वहीं स्कूली बच्चों और मरीजों को समय पर स्कूल व अस्पताल पहुंचने में मदद मिलेगी। विधायक ने पंचायत मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय गांव-गरीब-किसान को समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित होंगे।