15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Samvida shikshak result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 की अब ऐसे होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग के लिए वेबसाइट बनाने से लेकर अन्य तैयारियां...

3 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

Oct 28, 2019

MP Samvida shikshak result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 की अब ऐसे होगी काउंसलिंग

MP Samvida shikshak result 2019: उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-1 की अब ऐसे होगी काउंसलिंग

भोपाल / गुना। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 का रिजल्ट ( MP Samvida shikshak वर्ग-1 ) अगस्त 2019 में आने के बाद काउंसलिंग के लिए अभ्यार्थियों को अभी काउंसलिंग का इंतजार करना पड़ रहा है।

दरअसल पीईबी से रिजल्ट का डाटा मिलने के बाद ही लोक शिक्षण विभाग ने काउंसलिंग की तैयारी शुरू की। इसमें विभाग ने काउंसलिंग के लिए वेबसाइट बनाने से लेकर अन्य तैयारियां भी कीं गईं। ऐसे में ये पहले से ही माना जा रहा था कि काउंसलिंग नवंबर के पहले शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

17 हजार पदों पर भर्ती...
उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( MP Samvida shikshak वर्ग-1 ) के लिए करीब 2 लाख 40 हजार अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। पीईबी ने 28 अगस्त को रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें क्वालिफाइंग मार्क 90 रखे गए।

MUST READ : MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट बस एक क्लिक में देखें यहां, अब होगी चॉइस फिलिंग की शुरुआत

सूत्रों के अनुसार पीईबी को रिजल्ट जारी होने के 2 से 3 दिन में रिजल्ट का पूरा डाटा लोक शिक्षण विभाग को सौंप देना था। क्योंकि इसके आगे चयन का सारा काम लोक शिक्षण विभाग का है।

ऐसे में रिजल्ट मिलने के बाद काउंसलिंग के लिए वेबसाइट बनाने से लेकर अन्य तरह के कार्य के लिए लोक शिक्षण विभाग को करीब 2 महीने का समय लगना तय माना जा रहा था। जिस कारण ये काउंसलिंग नवंबर में शुरू होने की आशा की जा रही थी, लेकिन इससे पहले चॉइस फिलिंग का काम भी होना है।

जो अब तक शुरू नहीं होने के कारण माना जा रहा है कि अब उच्च माध्यमिक शिक्षक ( MP Samvida shikshak वर्ग-1 ) की काउंसलिंग दिसंबर में हो पाएगी।

दरअसल उच्च माध्यमिक शिक्षक ( MP Samvida shikshak वर्ग-1 ) में करीब 17 हजार सीटों पर शिक्षकों की भर्ती होगी। इसकी परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।

अब ये होगा...
दरअसल रिजल्ट जारी होने के बाद अब उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा ( MP Samvida shikshak वर्ग-1 ) में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। वहीं इससे पहले इन्हें आॅनलाइन चॉइस फिलिंग भी करनी है। जिसके बाद ही काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।

काउंसलिंग से पहले चॉइस फिलिंग...
रिजल्ट आने के बाद सबसे पहला चरण चॉइस फिलिंग का होगा। जिसके चलते सबसे पहले चयनीत अभ्यर्थी आॅनलाइन चॉइस फिलिंग करेंगे।

वहीं चॉइस फिलिंग के बाद रैंक के आधार पर उम्मीदवारों को चॉइस के अनुसार जगह का वितरण किया जाएगा। जबकि इसके साथ ही यानि चॉइस फिलिंग काउंसलिंग होगी। जिसमें मुख्य रूप से आपके द्वारा लगाए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी।

ऐसे समझें चाइस फिलिंग का गणित:
- चयनीत अभ्यर्थी आॅनलाइन चॉइस फिलिंग में अपनी नियुक्ति कहां चाहते हैं ऐसी 20 जगहों का नाम चॉइस के आधार पर क्रमवार भरेंगे।
- इसके बाद आपकी चॉइस के आधार पर जगह आपकी मैरिट पर निर्भर करेगी।
यानि जिसकी रैंक जितनी उपर होगी,उसकी चॉइस को उतनी प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं कम रैंक वाले की चॉइस भी कम प्राथमिकता में रहेगी।

चॉइस फिलिंग के बाद काउंसलिंग होगी। साथ ही चयनीत उम्मीदवारों के पेपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके तहत उम्मीदवार जिनका चयन होता है वे तुरंत अपने पेपर तैयार कर लें...


इन पेपर्स को तुरंत करें तैयार : IMP Documents ...
जानकारों की मानें तो चयनीत उम्मीदवार वेरिफिकेशन के दौरान काम आने वाले पेपर्स के 3 से 5 बंच बना लें। जो आपके काम आएंगे।

1. आधार कार्ड।
2. जाति प्रमाण पत्र।
3. यदि आरक्षण में हैं तो उससे जुड़े आय प्रमाण पत्र आदि।
4. मूलनिवासी प्रमाण पत्र।
5. अपनी समस्त 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन,पीजी, व अन्य शैक्षणिक मार्कशीट।
6. पेन कार्ड।
7. 3 फोटो।
8. आपका एक्जाम का रोल नंबर।
9. एडमिट कार्ड।
10. संविदा शिक्षक रिजल्ट की कॉपी।
11. अनुभव प्रमाण पत्र।

इधर, माध्यमिक शिक्षक परीक्षा ( MP Samvida shikshak exam वर्ग-2 ) का रिजल्ट जारी
वहीं माध्यमिक शिक्षक ( MP Samvida shikshak वर्ग-2 ) परीक्षा कि 16 फरवरी 2019 से 10 मार्च 2019 के बीच हुई थी। इसमें भी करीब ढाई लाख ने परीक्षा दी थी।

इसका परिणाम 26 अक्टूबर 2019 को घोषित किया गया। जबकि इससे पहले जो सूचना सामने आ रही थी उसके अनुसार ये रिजल्ट 15 सितंबर के आसपास जारी किए जाने थे।
लेकिन रिजल्ट जारी करने में देरी के चलते अब उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 ( MP Samvida shikshak वर्ग-2 ) के रिजल्ट 26 अक्टूबर 2019 को जारी किए गए हैं।

प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट कब, तय नहीं!...
प्राथमिक शिक्षक पदाें ( MP Samvida shikshak वर्ग-3 ) के लिए पात्रता परीक्षा का रिजल्ट कब तक जारी होगा अब तक साफ नहीं हुआ है, वहीं सूत्रों का कहना है कि नवंबर 2019 के अंत तक या दिसंबर की शुरूआत में ये परिणाम आ सकते हैं।