10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नसीरा गांव में बच्चों को बांटे नवीन ऊनी कपड़े

 लायंस क्ल गुना दृष्टि की सदस्यों ने म्याना के पास नसीरा गांव के बच्चों को नवीन ऊंनी वस्त्रों का वितरण किया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Dec 10, 2016

guna

guna


गुना. लायंस क्ल गुना दृष्टि की सदस्यों ने म्याना के पास नसीरा गांव के बच्चों को नवीन ऊंनी वस्त्रों का वितरण किया गया। यह आयोजन स्व. नीलम गोंडल की स्मृति में किया गया। क्लब की सदस्यों ने गांव की आदिवासी बस्ती में जाकर जरूरतमंद बच्चों को ठंड में राहत पहुंचाने के लिए यह वस्त वितरित किए।

अतिथि के रूप में जिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी आरबी गोयल, प्रांतपाल डा. विष्णु गोयल, प्रांतीय सचिव सुनील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रभात गोंडल और लक्ष्मी शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदु सोनी ने की। आभार सवि रश्मि सुखद ने जताया। कार्यक्रम की संयोजक सुषमा शर्मा रहीं।

इस अवसर पर क्लब की रेनु रतरा, अर्चना अग्रवाल, रेखा ठाकुर, रानी तिवारी, मंजु सिंघल, साधना विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहे। इस दौरान वंदना दुबे का भी विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचने अनेक संस्थाएं लोगों में पहुंचकर सहयोग एवं मदद कर रही हैं। एक दिन पहले पीजी कालेज की छात्राओं ने हड्डीमिल पहुंचकर बच्चों को गरम कपड़े उपलब्ध कराएं। कुछ दिन पहले शहर के शर्मा परिवार ने बीपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं को 90 से ज्यादा स्वेटर उपलब्ध कराए थे।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग