
shikshak bhati
भोपाल Bhopal / शिक्षा क्षेत्र में अपने भविष्य की खोज कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी teachers 2020 new bharti आयी है. दरअसल MP प्राथमिक शिक्षक की भर्ती sarkari naukri परीक्षा का नोटिफिकेशन notification जारी कर दिया गया है.
बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता voter card पहचान पत्र , पेनकार्ड pancard , आधार कार्ड adhar card , ड्राइविंग लायसेस और पासपोर्ट से कोइ एक को चयनित कर सकता है। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मलित होने से वंचित किया जाएगा।
आवेदन-पत्र application form भरते समय उमीदवार के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण पी.ई.बी. peb द्वारा नहीं किया जाता है. अत: कंप्यूटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी.
ऐसे समझे-
1. पद का विवरण - प्राथमिक शिक्षक
2. आवेदन-पत्र / निर्देश पुस्तिका - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड peb भोपाल एवं विभाग के निर्देशानुसार होगा।
3. परीक्षा केंद्र - प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल PEB Bhopalके निर्देशानुसार होगा।
4 निर्धारित शैक्षणिक योयता :-
कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष
का डिप्लोमा diploma या उसके समकक्ष ।
अथवा
50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बी.एड.) जिसने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा स्नातक की उपाधि प्रपात की है, उस पर कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए अध्यापक के रूप में नियुक्ति के लिए विचार किया जाएगा | किन्तु इस प्रकार अध्यापक के रूप में नियुक्त व्यक्ति को प्राथमिक शिक्षक के रूप मे नियुक्त
होने के दो वर्ष के भीतर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा मे 6 महीने का
एक सेतु पाठ्यक्रम (ब्रिज कोर्स ) आवयक रूप से पूरा करना होगा |
अथवा
कम से कम 45% अंको के साथ हायर सेकेडरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्
(मान्यता , मानक और क्रियाविधि ) विनियम , 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा सत्र मे दो वर्ष का डिप्लोमा।
अथवा
कम से कम 50% अंक के साथ हायर सेकेडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा सत्र मे चार वर्षीय
स्नातक उपाधि (बी.एल.एड़.) |
अथवा
कम से कम 50% अंक के साथ हायर सेकेडरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) मे 2 वर्षीय डिप्लोमा।
अथवा
स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।
नोटः- आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूिचत जाति , अनुसूचित जनजनजातीय , अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निशक्त व्यक्तियों के अभ्यर्थियों को अर्हताकारी अंक में 5% तक की छूट दी जाएगी.
खास खास : नियम और निर्देश...
इसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किये जायेंगे , जिसमे आवेदक द्वारा अपनी शैणक अर्हता को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।
: आवेदक द्वारा गलत जानकारी दिए जाने की स्थिति में उनका आवेदन निरस्त किया जा सकेगा ।
: ऑनलाइन आवेदन-पत्र में भरी गई जानकारी का सत्यापन चयन के समय सम्बंधित विभाग / संस्था या भर्ती परीक्षा में सम्बंधित विभाग द्वारा यथास्थिति नियुक्ति करने के पूर्व शासन आदेशानुसार किया जायेगा।
: यदि बाद में यह पता चलता है कि आवेदक ने गलत अथवा असत्य जानकारी अथवा किसी जानकारी को छुपाया है ऐसी स्थिति में किसी भी स्तर पर संस्था प्रमुख / सम्बन्धित विभाग द्वारा प्रवेश / चयन / नियुक्ति निरस्त की जा सकेगी ।
: आवेदक द्वारा छद्दम रूप से एक से अधिक आवेदन किये जाने एवं तदनुसार परीक्षा में बैठने पर अभ्यर्थी की अभ्यर्थिता निरस्त की जाएगी ।
Published on:
07 Jan 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
