गुना. रोटरी क्लब द्वारा नवरात्रि के मौके पर गरबा का आयोजन किया, जिसमें रोटरी परिवार के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट गरबा प्रस्तुति, बेस्ट डांडिया, बेस्ट गरबा डे्रस, गेस्ट गु्रप गरबा प्रस्तुति देने वाले लोगों को पुरुस्कृत किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत बैकग्राउंड में बजता गीत जय आद्या शक्ति पर डांस के जरिए महाआरती और आकाश में गूंजता मां अम्बे का जयकारा। सभी ट्रेंड पार्टिसिपेंट्स ने सर्कल में डांडिया और गरबा खेला। कार्यक्रम का पूरा मनोरंजन करते दिखे यूथ ने एक दूसरे के साथ खूब सेल्फी क्लिक की।