9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप विक्टिम नाबालिग बनी मां, बच्चे की मौत, पिता की जानकारी जुटाने लिया DNA सैंपल

कैंट थाना क्षेत्र के तहत बरबट पुरा निवासी रेप पीडि़त एक नाबालिग को बच्चा हुआ और उसकी मौत हो गई। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitesh Tiwari

Oct 20, 2016

rape case in bhopal,rape victim,juvenile girl,crim

rape case in bhopal,rape victim,juvenile girl,crime news guna

गुना. कैंट थाना क्षेत्र के तहत बरबट पुरा निवासी रेप पीडि़त एक नाबालिग को बच्चा हुआ और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नवजात के असली पिता की जानकारी जुटाने बुधवार को आरोपी और बिन व्याही मां के डीएनए की जांच के लिए सैंपल भरा है। यह नमूना एक साल में दूसरी बार भरा गया है। डीएनए की जांच सागर लैब में की जाएगी।

एफएसएल आरसी अहिरवार ने बताया कि करीब दस माह पहले 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के एक युवक सोनू चौरसिया ने रेप कर दिया था। इसके बाद वह मां बन गई, लेकिन नवजात की मौत हो गई। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और न्यायिक अभिरक्षा में है। नवजात के असली पिता की जानकारी जुटाने डीएनए की जांच की जाएगी। इसके सैंपल डा. पीएन धाकड़ द्वारा भरे गए। एफएसएल अधिकारी अहिरवार ने बताया कि सामुहिक बलात्कार और जटिल केसों में डीएनए की जांच कराई जाती है। डीएनए की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई होगी।