एफएसएल आरसी अहिरवार ने बताया कि करीब दस माह पहले 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के एक युवक सोनू चौरसिया ने रेप कर दिया था। इसके बाद वह मां बन गई, लेकिन नवजात की मौत हो गई। आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ लिया और न्यायिक अभिरक्षा में है। नवजात के असली पिता की जानकारी जुटाने डीएनए की जांच की जाएगी। इसके सैंपल डा. पीएन धाकड़ द्वारा भरे गए। एफएसएल अधिकारी अहिरवार ने बताया कि सामुहिक बलात्कार और जटिल केसों में डीएनए की जांच कराई जाती है। डीएनए की रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई होगी।