
बस्ती में रेप
गुना। 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ 16 वर्ष के एक किशोर ने पहले तो दुष्कर्म किया फिर बच्ची के शरीर पर पत्थर माकर हत्या करने की कोशिश भी की। बच्ची के परिवार वालों ने आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्ची की मां का कहना है कि पुलिस ने उन्हें धमकी दी है कि अगर ज्यादा कार्रवाई करने की मांग की तो उल्टा उन्हीं के ऊपर कार्रवाई कर देंगे। ये मामला अब से करीब एक महीने पहले का है। पुलिस 13 दिन बाद बयान लेने के लिए ग्वालियर पहुंची लेकिन अब तक मामले की एफआईआर नहीं लिखी गई है।
भर्ती रही बच्ची
बच्ची के पिता ने बताया कि 12 जून को बच्ची किसी काम से खेत पर गई थी। उसी दौरान कुछ देर बाद एक लड़के ने बच्ची के पिता को बताया कि बच्ची बेहोशी की हालत में खेत पर पड़ी है। किसी ने बच्ची के साथ मार-पीट की है। पिता जब बच्ची के पास पहुंचे तो बच्ची ने बताया कि एक लड़के ने उसके साथ मारपीट व गलत काम किया है। इस पूरे मामले के बाद पिता बच्ची को लेकर थाने पहुंचे लेकिन पुलिस वालों ने बच्ची की हालत सही न देखेते हुए उसको अस्पताल ले जाने को कहा। गुना के जिला अस्पताल में एक रात बच्ची भर्ती रही। यहां कोतवाली पुलिस बयान लेने आई थी। इसके बाद बच्ची को ग्वालियर रैफर कर दिया गया।
किया गया डीएनए टेस्ट
इस पूरे मामले में मृगवास चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश दीक्षित का कहना है कि पूरे मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज कराया था। बाद में मेदिकल रिपोर्ट आने के बाद जान से मारने का प्रयास और दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया था। बालिका के मातापिता ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं, मुझे नहीं पता। पुलिस ने अपना पूरा काम विधि अनुसार किया है। मां ने भी पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस इधर से उधर भेज रही है लेकिन अपना काम ठीक से नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर एसपी गुना निमिष अग्रवाल का कहना है कि पूरे मामले की कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्चार कर लिया गया है। पुलिस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत हैं।
Updated on:
16 Jul 2018 03:27 pm
Published on:
15 Jul 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
