स्टेडियम के लिए जंग जारी, अब कलेक्टर से भी मिलेंगे
गुना। स्टेडियम निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर धरना छटवें दिन भी जारी रहा। हर दिन विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, समाजिक कार्यकर्ता व शहर के नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर अपना समर्थन दे रहे हैं। सोमवार को बेडमिंटन खिलाड़ी विजय सिंह परिहार, सुरेंद्र राठौर, रजनीश शर्मा, पूर्व […]
स्टेडियम निर्माण संघर्ष समिति के द्वारा निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर धरना छटवें दिन भी जारी रहा। हर दिन विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, समाजिक कार्यकर्ता व शहर के नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर अपना समर्थन दे रहे हैं।
सोमवार को बेडमिंटन खिलाड़ी विजय सिंह परिहार, सुरेंद्र राठौर, रजनीश शर्मा, पूर्व क्रिकेटर देवेंद्र शर्मा, रानी हसन सैफी, प्रदीप सूद, राधेश्याम गुप्ता आदि ने उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर सचिन सक्सेना के नेतृत्व में क्राइस्ट स्कूल के छात्रों की क्रिकेट टीम ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर न सिर्फ समर्थन दिया, बल्कि क्रिकेट खेलकर जनता का ध्यान आकर्षित किया। लगातार जारी हस्ताक्षर एवं संकल्प अभियान के तहत नागरिकों से फार्म भरवाए गए। साथ ही बीते दिन की तरह ही नागरिकों को पेम्पलेट एवं फूल देकर जन समर्थन मांगा। स्कूली छात्र अनिल धाकड़ एवं अनीस खान ने स्टेडियम को लेकर कहा कि हमारी जैसी पीढ़ी को स्टेडियम आवश्यक है।
वर्तमान में खेल मैदानों की कमी के कारण हमें लाभ नहीं मिल पा रहा है और संजय स्टेडियम में वर्तमान में कोई सुविधा नहीं है। हमें एक अनुशासित वातावरण वाला स्टेडियम चाहिए। जहां सुविधाएं भी हों।