scriptमई में फिर चढ़ा पारा, झुलसाने वाली गर्मी का अहसास | Temperatures rise again in May scorching heat felt MP Weather Alert Update | Patrika News
गुना

मई में फिर चढ़ा पारा, झुलसाने वाली गर्मी का अहसास

MP Weather Temperature rise: थोड़े दिन की राहत के बाद गर्मी ने फिर दिखाए तेवर, फिर चढ़ा पारा, उमस ने किया परेशान, झुलसा देने वाली गर्मी का अहसास, अगले 5 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

गुनाMay 17, 2025 / 12:07 pm

Sanjana Kumar

MP Weather
MP Weather Temperature rise: मई का महीना इस बार बार-बार तेवर दिखाता नजर आ रहा है। कभी बारिश, अंधड़, तूफान तो कभी तेज धूप का कहर। अब मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला और पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया। मई महीने के 16वें दिन अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। यानी यह 16वां दिन मई माह का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा, जब तापमान अधिक दर्ज किया गया।
बता दें कि इससे पहले एक मई को यहां दिन का तापमान 43.2 और रात का पारा 25.0 तक रिकॉर्ड किया गया है। वहीं 2 मई के बाद चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बदला और बढ़ते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसका असर लगातार 10 दिन तक रहा। सिर्फ एक दिन 3 मई को ही दिन का पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया।

अब पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी

इसके बाद 13 मई को एक बार फिर पारा चढ़ा और 40 को छूते हुए पार निकल गया। अब पिछले तीन दिन से तेज गर्मी झेल रहे लोगों को भीषण गर्मी ने परेशान कर दिया। घर से बाहर निकलने पर त्वचा झुलसने का अहसास होने लगा।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन तक तेज गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस दौरान तापमान 41 से 44 के बीच रहने का अनुमान है।

बुजुर्ग और बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत

जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र किरार का कहना है कि इस समय मौसम बहुत गर्म है। बीपी, डायबिटीज मरीजों के साथ-साथ बुजुर्ग और बच्चों की सेहत का खास ख्यल रखने की जरूरत है। तेज गर्मी के कारण इन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करें, जो पानी की कमी दूर करते हैं। बाजार की मसालेदार चीजे खाने से परहेज करें।

तापामान एक नजर में


16 मई- 44.00/27.06
15 मई- 41.03/27.02
14 मई- 41.00/26.03
13 मई- 40.2/24.04
12 मई- 38.03/22.06
11 मई- 38.00/26.03
10 मई- 38.02/23.06
09 मई- 35.08/23.05
08 मई- 33.08/23.04
07 मई- 33.07/21.00
06 मई- 32.05/19.05
05 मई- 36.04/23.02
04 मई- 37.05/21.05
03 मई- 40.04/25.04
02 मई- 38.04/25.09
01 मई- 43.02/25.00

Hindi News / Guna / मई में फिर चढ़ा पारा, झुलसाने वाली गर्मी का अहसास

ट्रेंडिंग वीडियो