अब पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी
इसके बाद 13 मई को एक बार फिर पारा चढ़ा और 40 को छूते हुए पार निकल गया। अब पिछले तीन दिन से तेज गर्मी झेल रहे लोगों को भीषण गर्मी ने परेशान कर दिया। घर से बाहर निकलने पर त्वचा झुलसने का अहसास होने लगा।बुजुर्ग और बच्चों को विशेष देखभाल की जरूरत
जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र किरार का कहना है कि इस समय मौसम बहुत गर्म है। बीपी, डायबिटीज मरीजों के साथ-साथ बुजुर्ग और बच्चों की सेहत का खास ख्यल रखने की जरूरत है। तेज गर्मी के कारण इन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करें, जो पानी की कमी दूर करते हैं। बाजार की मसालेदार चीजे खाने से परहेज करें।तापामान एक नजर में
16 मई- 44.00/27.06
15 मई- 41.03/27.02
14 मई- 41.00/26.03
13 मई- 40.2/24.04
12 मई- 38.03/22.06
11 मई- 38.00/26.03
10 मई- 38.02/23.06
09 मई- 35.08/23.05
08 मई- 33.08/23.04
07 मई- 33.07/21.00
06 मई- 32.05/19.05
05 मई- 36.04/23.02
04 मई- 37.05/21.05
03 मई- 40.04/25.04
02 मई- 38.04/25.09
01 मई- 43.02/25.00