19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

49 सरपंचों पर एफआईआर और सचिवों को सेवा समाप्ति का नोटिस

हाल ही में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ और एडीएम नियाज अहमद खान ने शासकीय राशि लगभग 3 करोड़ 17 लाख के दुरुपयोग के मामले में नोटिस जारी 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhalendra Malhotra

Feb 07, 2016


गुना। बीआरजीएफ, किचिन शेड और स्कूल निर्माण की राशि के दुरुपयोग के मामले में 49 सरपंच पर एफआईआर के आदेश और सचिवों के लिए सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही लगभग आधा सैकड़ा सचिव और सरपंचों ने शपथ पत्र देकर पैसा जमा करने या फिर काम कराने की बात कही।

हाल ही में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ और एडीएम नियाज अहमद खान ने शासकीय राशि लगभग 3 करोड़ 17 लाख के दुरुपयोग के मामले में नोटिस जारी किया था। इसमें से कुछ सरपंचों- सचिवों ने राशि शपथ पत्र देकर कहा है कि एक माह के अंदर राशि जमा करा देंगे या फिर अपनी पंचयात में उक्त राशि से काम करा दिया जाएगा जबकि 49 सरपंच सचिव ने उत्तर नहीं दिया। उन्हें एफआईआर और सेवा सामाप्ति का नोटिस दिया है।

कमेटी का गठन किया
कुछ पंचायतों ने निर्माण कार्य कर दिया है, लेकिन उनका मूल्यांकन नहीं हुआ है। इसमें किसी ने डिजाइन के हिसाब से निर्माण नहीं किया है। इसके लिए आरईएस के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति गठित की है जो इसकी पड़ताल करेगी।

प्रभावी लोगों ने छीनी
इस दौरान कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें पंचायत में रहने वाले प्रभावी लोगों ने दलित सरपंचों से राशि निकाल कर अपने पास रख ली। इस मामले में एडीएम ने शपथ पत्र के माध्यम से उक्त शिकायत करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें

image