गुना। बीआरजीएफ, किचिन शेड और स्कूल निर्माण की राशि के दुरुपयोग के मामले में 49 सरपंच पर एफआईआर के आदेश और सचिवों के लिए सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही लगभग आधा सैकड़ा सचिव और सरपंचों ने शपथ पत्र देकर पैसा जमा करने या फिर काम कराने की बात कही।
हाल ही में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ और एडीएम नियाज अहमद खान ने शासकीय राशि लगभग 3 करोड़ 17 लाख के दुरुपयोग के मामले में नोटिस जारी किया था। इसमें से कुछ सरपंचों- सचिवों ने राशि शपथ पत्र देकर कहा है कि एक माह के अंदर राशि जमा करा देंगे या फिर अपनी पंचयात में उक्त राशि से काम करा दिया जाएगा जबकि 49 सरपंच सचिव ने उत्तर नहीं दिया। उन्हें एफआईआर और सेवा सामाप्ति का नोटिस दिया है।