6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश के हैदराबाद तक खुशबू महका रहा गुना का धनिया

-लॉक डाउन में आया 16 हजार क्विंटल-धनिया का कारोबार: पूरे देश में जाना जाता है गुना का धनिया-सोमवार से कुंभराज में हो सकती है सीधे मंडी

2 min read
Google source verification
दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश के हैदराबाद तक खुशबू महका रहा गुना का धनिया

दिल्ली, मुंबई और आंध्र प्रदेश के हैदराबाद तक खुशबू महका रहा गुना का धनिया

गुना. दिल्ली, मुंबई, यूपी और आंध्र प्रदेश सहित पूरे देश में गुना के धनिया की खुशबू महक रही है। लॉक डाउन के बाद गुना और कुंभराज अनाज मंडी में 16 हजार क्विंटल से ज्यादा धनिया आवक दर्ज की है।
इन दिनों मंडियों में किसान सौदा पत्रक के माध्यम से धनिया बेच रहे हैं। लॉक डाउन खुलने के बाद धनिया की आवक में इजाफा हो सकता है। दरअसल, 25 मार्च से 3 मई तक लगातार लॉक डाउन चल रहा है। लॉक डाउन का दूसरा चरण 3 मई तक जारी रहेगा। अगर, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राहत मिल सकती है। इसके बाद अनाज मंडी में भी किसान साीधे नीलामी कर सकते हैं। 15 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच करीब 10 दिन के भीतर कुंभराज में 4 हजार 800 क्विंटल और मंउी सचिव रियाज खान ने बताया, नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में करीब 11 हजार 724 क्विंटल की आवक दर्ज की गई है।
सौदा पत्रक से हो रही मंडी में खरीदारी
कोरोना संक्रमण काल में किसान, व्यापारी और हम्मालों की भीड़ न हो, इसके लिए सौदा पत्रक व्यवस्था लागू की गई है। गुना के साथ कुंभराज में भी सौदा पत्रक से खरीदी हो रही है। किसान अपनी उपज का नमूना लेकर व्यापारियों को दिखा सकता है और जिसने ज्यादा दाम लगाया है, उसे बेच सकता है। इससे कुछ किसानों का राहत है, तो कुछ किसानों को मनमाफिक दाम नहीं मिल रहा है। इससे वे नाखुश भी नजर आ रहे हैं।
दामों में दो हजार रुपए तक की गिरावट
उधर, मंडी में इन दिनों नया धनिया आ रहा है, उसमें नमी भी है। इस वजह से दामों में कमी है। इन दिनों न्यूनतम दाम 3700-3800 रुपए से लेकर 6500 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है। सौदा पत्र में किसान कम व्यापारियों को अपनी उपज दिखा पाता है। सोमवार से कुंभराज में सीधे मंडी की व्यवस्था हो सकती है। उधर, किसानों का कहना है कि लॉक डाउन के बाद दामों में भी उछाल आ सकता है, साथ ही आवक भी बढ़ सकती है।