23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले डिवाइडर से टकराई और उछलकर टूटे मकान में जा घुसी कार.. देखें पूरी घटना!

पैंची के पास पाखरियापुरा में हुई दुर्घटना में शिवपुरी निवासी दो लोगों की मौत, चार घायल

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

May 25, 2018

accidents

पहले डिवाइडर से टकराई और उछलकर टूटे मकान में जा घुसी कार.. देखें पूरी घटना!

गुना। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पहले तो डिवाइडर से टकराई, इसके बाद हवा में उछलते हुए सडक़ के दूसरी तरफ हाइवे निर्माण के दौरान तोड़ी गई अधूरी बिल्डिंग में जा घुसी। यह घटना बुधवार- गुरुवार की दर यानी रात दो बजे की है। कार का अगला हिस्सा हवा में उछलते हुए टूटी हुई बिल्डिंग में जा धंसा, जबकि पिछला हिस्सा हवा में झूलते रहा।

सूचना पर तत्काल चांचौड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि अन्य को गंभीर हालत में ग्वालियर रैफर किया गया है। सूचना पर शिवपुरी से भी परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके थे। गौरतलब है कि पैंची कस्बा सहित आसपास के इलाके में हाइवे निर्माण के दौरान कई मकानों को तोड़ा गया था। लेकिन निर्माण कंपनी ने सिर्फ उतने ही हिस्से को तोड़ा, जो हाइवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किया गया था।

ऐसे में अब भी पैंची सहित पाखरियापुरा और अन्य दूसरे हिस्सों में टूटे हुए मकान उसी अवस्था में खड़े हुए हैं। गुरुवार को महाकाल के दर्शन कर लौट रहे शिवपुरी निवासी तीन दंपत्ति तेज र तार कार में सवार थे और वह अचानक अनियंत्रित हो गई।

बताया जाता है कि जितनी देर में कार में सवार लोग कुछ समझ पाते, कार तेज र तार में ही डिवाइडर से जा टकराई और हवा में उछलते हुए टूटे हुए मकान के एक हिस्से में जा धंसी। इस दौरान कार का पिछला हिस्सा हवा में ही झूलता रहा। दुर्घटना के बाद तत्काल स्थानीय लोगों सहित पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और उन्हें दूसरी गाडिय़ों से सीधे जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया, इनमें एक महिला तथा एक पुरुष शामिल है।

मृतकों के नाम
कल्पना मित्तल और नमन अग्रवाल शामिल हैं। वहीं अन्य घायलों का जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया है।

घटना में यह हुए घायल
चिराग मित्तल, अंकुर सहगल, पलक सहगल, प्रियंका अग्रवाल।