
गुना शहर में आठ से पन्द्रह फीसदी तक बढ़े जमीन के दाम
गुना. गुना शहर में सबसे महंगी जमीन हाट रोड, सदर बाजार, एबी रोड और लक्ष्मीगंज में रहेगी। प्लॉटों की कीमत कर्नेलगंज में भी इस बार बढ़ी है। संपत्ति के लिए बनी नई दरों वाली गाइड लाइन 1 अप्रैल से पूरे जिले में लागू हो जाएगी। जिसमें जमीन के दाम आठ से पन्द्रह फीसदी तक बढ़ गए है।
वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला पंजीयक कार्यालय पर रजिस्ट्री कराने वालों की भीड़ देखी गई। केवल शुक्रवार को ही 50 रजिस्ट्री हुई हैं। इस वित्तीय वर्ष में मप्र शासन ने गुना जिला रजिस्ट्रार कार्यालय को 90 करोड़ रुपए का राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था, 31 मार्च को रात्रि 9 बजे तक इस लक्ष्य में लगभग 87 करोड़ रुपए तक की वसूली होना बताई। जिला मूल्यांकन समिति ने नई गाइड लागू होने के लिए सुझाव मांगे थे, इस बार भी कोई सुझाव नहीं आया। वरिष्ठ उप पंजीयक अशोक गोयल के अनुसार गुना की अचल संपत्ति की 1200 लोकेशन में से 400 लोकेशन वाली संपत्तियों की मूल्य वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव जिला मूल्यांकन समिति ने केन्द्रीय मूल्यांकन समिति के पास भेजा था, वह हमारे पास आ चुका है। नई गाइड लाइन के अनुसार जमीन की दरों में एक अप्रैल से वृद्धि हो जाएगी।
गुना शहर के सदर बाजार है जहां 48 हजार रुपए और कॉमर्शियल 76000 रुपए प्रति वर्ग मीटर थी, जो अब नई गाइड लाइन के अनुसार निजी भूमि प्रति वर्गमीटर 50000 और कॉमर्शियल 80000 रुपए प्रति वर्ग मीटर हो जाएगी।
कॉलोनी निजी प्लॉट कॉमर्शियल प्लॉट
भगत सिंह कॉलोनी 6400 9800
दादाबाड़ी एबी रोड सौ फीट छोड़कर 5000 8000
मुरली बिहार कॉलोनी नानाखेड़ी 7200 11000
नानाखेड़ी एबी रोड पर 22000 33000
आचार्य नगर मुख्य मार्ग को छोड़कर 9600 150000
दलवी कॉलोनी एबी रोड छोड़कर 12000 19000
सिसौदिया कॉलोनी से कोल्हापुरा 10000 16000
अन्नपूर्णा कॉलोनी 8000 13000
दुर्गा कॉलोनी 8500 13600
गढ़ा कॉलोनी 13000 20,000
हाट रोड के अन्दर 30000 48000
जगदीश कॉलोनी 12600 19000
हनुमान चौराहे से हाट रोड 55000 90000
हरिपुर रोड 5000 7800
सकतपुर रोड 5500 8000
लक्ष्मीगंज से अंदर 45000 85000
सोनी कॉलोनी 9600 14000
भार्गव कॉलोनी 8600 13000
कुसमौदा 6000 9600
सदर बाजार 50000 80000
कलमकार कॉलोनी 7600 12600
माथुर कॉलोनी 9600 14000
रॉयल टाउन शिप 11000 17500
बाहुबलीपुरम 5200 4800
बलवंत नगर 7000 11000
म्याना एबी रोड 5000 7500
बांसखेड़ी 5800 9500
भदौरा एबी रोड 4600 7400
लूसन का बगीचा 5600 8500
गुलाबगंज 5800 9400
यहां भी हुई जमीन महंगी
कॉलोनी आवासीय प्लॉट कॉमर्शियल प्लॉट
अग्रसेन नगर 4300 6300
टेलीफोन कॉलोनी 8000 12800
कर्नेलगंज 5000 7000
त्रिमूर्ति कॉलोनी 5000 7500
चित्रगुप्त कॉलोनी 4400 7700
प्रताप छात्रावास रोड के अन्दर 7200 11500
चौधरी मोहल्ला 4800 7200
भागवंती कॉलोनी 11600 18400
कोकाटे कॉलोन 8000 12800
नानाखेड़ी मंडी 5600 9600
ऊमरी रोड 5600 9000
दलवी कॉलोनी से हनुमान चौराहे तक 24000 36000
टेकरी धाम रोड 10000 11200
बूढ़े बालाजी रोड 3700 5800
अस्पताल के बगल से ख्यावदा चौराहे तक 17600 27200
(स्रोत: जिला पंजीयक कार्यालय में आई नई गाइड लाइन के अनुसार। )
Published on:
02 Apr 2023 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
