
गुना में तीन घंटे रिमझिम बारिश, खेतों में खड़ी फसलों पर संकट, किसान चिंतित,गुना में तीन घंटे रिमझिम बारिश, खेतों में खड़ी फसलों पर संकट, किसान चिंतित,गुना में तीन घंटे रिमझिम बारिश, खेतों में खड़ी फसलों पर संकट, किसान चिंतित
गुना. जिले में एकाएक मौसम ने करवट ले ली है। गुरुवार-शुक्रवार की रात एक बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। जो करीब 15 से 20 मिनट चली। बारिश का यह सिलसिला अल सुबह 5 बजे से फिर शुरू हुआ जो 8 बजे तक चला। इससे तापमान में भारी गिरावट आई है। २४ घंटे में ७.२ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की। वहीं गुना में पांच मिलीमीटर, बमोरी में ३ और कुंभराज में ८ मिमी पानी गिरा। मौसम के इस बिगड़ते रूप ने सबसे ज्यादा किसान को चिंतित कर दिया है। इस समय खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है। लेकिन कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लागू प्रतिबंध के चलते मजदूर नहीं मिल रहे। आमजन को भी चिंता सताने लगी है कि ऐसे मौसम में बीमार होने पर वे कैसे इलाज कराने अस्पताल जा पाएंगे।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को गुना का तापमान २४.८ डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से १० डिग्री कम है। रात का पारा १६.२ डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। जबकि एक दिन पहले अधिकतम पारा ३२ डिग्री और न्यूनतम पारा १९.२ डिग्री था। रिमझिम बारिश की वजह से आद्रता बढ़ गई है। सुबह ९२ प्रतिशत और शाम को ६४ प्रतिशत रही। जिले में गुरुवार से हो रही बरसात और तेज हवा चलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर बिछ गई है। कई खेतों में बाली जमीन पर गिर गई हैं। इन दिनों फसल खेतों में खड़ी हैं, तो वहीं कुछ किसानों ने काट ली है, लेकिन उनको खलियान तक लाने में साधन नहीं मिल रहे हैं। लॉक डाउन की सख्ती का गांव में भी असर हैं। इस वजह से किसानों को फसल चौपट होने की आशंका बनी हुई हैं। कुंभराज में ज्याद पानी गिरा है।
मरीजों की सेहत पर भी बुरा असर
बेमौसम बरसात से लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इन दिनों सर्दी, जुकाम और खांसी के सामान्य मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस सीजन में ये बीमारी आम हैं। कई लोग बुखार की शिकायत भी लेकर आ रहे हैं। उधर, कोरोना वायरस से बचाव की तैयारियों के चलते सरकारी अस्पतालों में जनरल ओपीड़ी को बंद कर दिया है। इस वजह से मरीजों को काफी दिक्कत हो रही है। इन दिनों जितने भी मरीज आ रहे हैं, उनको वापस लौटना पड़ रहा है।
किस तहसील में कितना पानी गिरा
तहसील बारिश मिमी में
गुना ४.८
बमोरी ३.०
आरोन १.०
राघौगढ़ ००
कुंभराज ८.०
चांचौड़ा ००
Published on:
27 Mar 2020 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
