गुना

सवारी उतारते समय बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 20 घायल

इंदौर से ग्वालियर जा रही थी बस, सीटों पर सो रहे लोग नीचे गिरे कालापानी निवासी उदयसिंह और सीहोर निवासी गायत्री की मौके पर ही मौत

2 min read
Feb 23, 2023

गुना. जिले के म्याना क्षेत्र में अलसुबह इंदौर से ग्वालियर जा रही राइन बस में एक ट्रक ने इतनी तेजी से टक्कर मारी कि जिससे बस के अंदर ऊपर की सीट पर सो रहे लोग सीट से नीचे आकर गिरे।

बस के पिछली सीट से उतरकर डिग्गी से अपना सामान निकलवा रहे गुना के कालापानी निवासी उदयसिंह और सीट पर बैठीं सीहोर निवासी गायत्री देवी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोगों को चोटें आई हैं।

बस स्टाफ ने बताया कि बस जैसे ही रुकी, वैसे ही उदयसिंह नामक यात्री नीचे उतरा और वह बस से उतरकर डिग्गी में रखा अपना सामान निकलवा रहा था, इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, सबसे ज्यादा चोटें बस में पीछे की तरफ बैठे यात्रियों को आई हैं। कंडक्टर जो गुना से बस के आगे बढ़ते ही एक सीट पर सोने चला गया था, उसको भी चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राइन स्टार ट्रैवल्स शिवपुरी की बस मंगलवार रात 9 बजे करीब इंदौर से ग्वलियर के लिए चली थी। अल सुबह 5.15 बजे करीब यह बस म्याना आई, यहां केदारनाथ के पास कालापानी के रहने वाले 28 वर्षीय उदयसिंह को उतारना था, वे उतर ही रहे थे कि इसी बीच पीछे से काफी तेज गति से आ रहे ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि बस में ऊपरी सीट पर सो रहे लोग नीचे आकर गिरने लगे। यह देखकर दूसरे यात्री घबरा गए। बताया गया कि बस में ट्रक ने इतनी तेजी से टक्कर मारी जिससे बस का पिछला हिस्सा तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की खबर सुनते ही आसपास रहने वाले लोग भागकर यहां आए और एम्बुलेंस व पुलिस को फोन पर सूचना दी। इसके बाद एक के बाद एक एम्बुलेंस आती रही और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाती रही। इस दुर्घटना में दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल से भोपाल रैफर कर दिया है।

इनको आई हैं गंभीर चोट

1. मोनू शर्मा निवासी शिवपुरी

2. महेश निवासी ग्वालियर

3. मोनू रघुवंशी निवासी भुजरिया तालाब गुना

4. कल्लू रघुवंशी निवासी लुकवासा शिवपुरी

5. दुर्गेश केवट निवासी इंदार शिवपुरी

6. शमीम शाह निवासी लखनऊ

7. भूरिया बाई केवट निवासी इंदार शिवपुरी

8. कार्तिक निवासी इंदार शिवपुरी

Published on:
23 Feb 2023 09:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर