
गुना. मध्यप्रदेश के गुना में खाकी को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक आरक्षक का एक युवती के साथ अर्धनग्न हालत में ठुमके लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में आरक्षक के साथ एक इनामी बदमाश भी युवती के साथ ठुमके लगाता दिख रहा है। जिस पर कि 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षकको निलंबित कर दिया गया है।
देखें वीडियो-
बार बाला के साथ क्रिमिनल और कांस्टेबल का डांस
गुना जिले में एक युवती के साथ आरक्षक और इनामी बदमाश के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अर्धनग्न होकर युवती के साथ अश्लील डांस कर रहे आरक्षक का नाम विनीत भारद्वाज है जो कि सिटी कोतवाली में पदस्थ है। तो वहीं बदमाश का नाम रघु है जिस पर कि 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है। सूत्रों के अनुसार ये वीडियो धरनावदा पुलिस थाना क्षेत्र के रूठियाई में पुलिस के एक चर्चित दरोगा का फार्म हाउस का है। उस फार्म हाउस पर दो-तीन पूर्व होने वाली पार्टी में शामिल होने पुलिस आरक्षक विनीत भारद्वाज वहां पहुंचा था। शराब के नशे में आरक्षक इतना चूर हो गया कि उसने अपने कपड़े उतार दिए और अर्धनग्न में ठुमके ही नहीं लगाए बल्कि साथ में नाचने वाली लड़की को बार-बार गोद में उठाकर डांस करता रहा। इस पार्टी में 15 हजार रुपए का इनामी रघु तोमर भी शामिल रहा, वह भी इस वीडियो में डांस करता नजर आया और उसके कमर में पिस्टल टंगी दिखाई दे रही है। इनामी रघु हाई प्रोफाइल आत्माराम पारदी अपहरण कांड का आरोपी है, इस पर पुलिस विभाग की ओर से 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, यह मामला धरनावदा पुलिस थाने में पंजीबद्ध है। बताया गया कि आत्माराम पारदी अपहरण कांड में चर्चित दरोगा भी आरोपी है। इस मामले की सीआईडी जांच होने से आरोपी रघु तोमर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस वीडियो के पुलिस विभाग में वायरल होते हड़कम्प मच गया है।
वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक निलंबित
वहीं सोशल मीडिया पर खाकी को शर्मसार करने वाला ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जैसे ही वीडियो जिले के पुलिस कप्तान राजीव कुमार मिश्रा के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत आरक्षक विनीत भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी राजीव कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
05 Jun 2021 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
