
गुना. मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान माफियाओं और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं और सख्ती बरतने की हिदायत दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद गुना जिले में अधिकारियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो खुले आम रिश्वत लेने से नहीं चूक रहे हैं। महिला बाल विकास की सुपरवाइजर का खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने सुपरवाइजर छाया भारद्वाज को सस्पेंड किया।
देखें वीडियो-
बस में खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल
खुलेआम रिश्वतखोरी का ये वीडियो जिले की बमौरी तहसील के कपासी सेक्टर की महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर छाया भारद्वाज का है। जो स्व सहायता समूह के लोगों से सूखा राशन सामग्री बच्चों को न बांटने के एवज में पैसे मांगते और आंगनबाडी कार्यकर्ता से एक हजार और सहायिकाओं से वेतन डालने के एवज में 500 रुपए मांग रही है। इतना ही नहीं एक स्व सहायता समूह से रिश्वत के पैसे लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
सोशल मीडिया पर सुपरवाइजर का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने मामले पर संज्ञान लिया और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जिसमें सुपरवाइजर छाया भारद्वाज रिश्वत लेने के मामले में दोषी पाई गईं। सुपरवाइजर के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने भी लिखित शिकायत की थी। जांच पूरी होने के बाद कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने तत्काल प्रभाव से सुपरवाइजर छाया भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया है।
देखें वीडियो- सीएम हाउस पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
Published on:
11 Dec 2020 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
