19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजेक्शन लगाने गई नर्स पर वाइपर से किया हमला, अस्पताल में मचा हंगामा

इंजेक्शन लगाने गई महिला नर्स पर एक मरीज ने वाइपर से हमला कर दिया, इस कारण अस्पताल में हंगामा मच गया.

2 min read
Google source verification
nars.jpg

गुना. अस्पताल में एक मरीज को इंजेक्शन लगाने गई महिला नर्स पर एक मरीज ने वाइपर से हमला कर दिया, इस कारण अस्पताल में हंगामा मच गया, सभी नर्सों ने मिलकर काम बंद कर दिया, जिससे प्रशासन में भी हडक़ंप मच गया, नर्सों को समझाने के लिए सीएमएचओ सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे, तब जाकर मामला शांत हुआ, ऐसे में काफी देर तक मरीज परेशान होते रहे।


जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में शनिवार को महिला नर्सों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज परेशान होने लगे, जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सहित तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और नर्सों को समझाया, नर्सों ने बताया कि बीती रात एक महिला नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाने गई थी, वह जब इंजेक्शन लगाकर लौट रही थी, उसी समय एक मरीज ने उठकर वाइपर मार दिया।

मरीज द्वारा मारे गए वाइपर के कारण नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, ऐसे में अन्य नर्सों ने भी काम बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिश्वर मौके पर पहुंचे। उन्होंने नर्सों को समझाया तब जाकर वह वापस काम पर लौटीं। बता दें हमला करने वाला मरीज मानसिक रूप से बीमार है। जिसे हड्डी वार्ड में अन्य मरीजों के साथ रखा गया था।

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। स्टाफ नर्स ज्योति राजपूत हड्डी वार्ड में एक मरीज को इंजेक्शन लगाने गई थी। जैसे ही वह इंजेक्शन लगाकर लौटी रही थी, तभी अचानक वहां भर्ती मरीज छोटेलाल कुशवाह ने वहां रखे वाइपर से नर्स पर हमला कर दिया। यह नजारा देखते ही अन्य मरीजों ने बमुश्किल नर्स को मरीज के चंगुल से छुड़ाया। इस घटना में नर्स के सिर व हाथ पैरों में चोट लगी है। जिसे भर्ती किया गया है। वहीं मानसिक रूप से बीमार मरीज को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : चॉकलेट का लालच देकर जंगल में ले गया था फूफा, दरिंदे ने खुद बयां की पूरी कहानी

नर्सों ने ज्ञापन सौंप मांगी सुरक्षा
इस घटना के बाद लामबंद हुईं नर्सों ने हड़ताल करने के बाद एक तीन सूत्री ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ सत्येंद्र भोला को दिया है। जिसमें उन्होंने ड्यूटी के दौरान सुरक्षा की मांग की है। यह भी बताया है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पहले भी कई बार स्टाफ पर हमले व दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी हैं।