पठानकोट के मोहल्ला ढांगू रोड में रहने वाली एक सातवीं कक्षा की छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) अपने घर से बाजार गई थी जहां से एक महीना पहले नरिंद्र कुमार निवासी तिब्बड़ी उसे भगा ले गया था।जांच अधिकारी त्रिलोक चंद ने बताया कि फिलहाल पुलिस पीड़िता का मेडिकल करवाएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यदि नरिंद्र दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।