
new name of gurgaon
चंडीगढ। प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष में हरियाणा सरकार गुरूग्राम में एशिया का पहला फोटाग्राफिक आर्ट सेंटर स्थापित करने जा रही है। फोटोग्राफिक दुनिया के इतिहास और इसके विकास को दशक दर दशक दिखाने के लिए गैलरी, दुर्लभ प्रकार के कैमरों के संकलन से लैस म्यूजियम, लाइबे्ररी तथा इस कला में रूचि रखने वाले लोगों को प्रशिक्षण तक की व्यवस्था एक ही छत के नीचे समेटने वाला फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर अपनी तरह का पहला केंद्र होगा।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि गुरूग्राम में शहरी स्थानीय निकाय विभाग निगम क्षेत्र में चकरपुर में साढे चार करोड रूपए की राशि खर्च कर एशिया का पहला फोटाग्राफिक आर्ट सेंटर स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल विभागीय प्रस्ताव को मंजूरी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष में स्थापित होने वाले इस सेंटर में एक ही छत के नीचे फोटोग्राफिक से जुडी रोचक जानकारी एवं अनछुए पहलुओं से इस कला के प्रशसंकों के साथ-साथ आमजन विशेषकर युवाओं से रूबरू करवाया जाएगा।
मंत्री कविता जैन ने बताया की फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर म्यूजियम स्थापित किया जाएगा। म्यूजियम में वर्ष 1840 से फोटोग्राफिक कला के इतिहास की परतों को समय दर समय हुए बदलाव पर आधारित करते हुए दिखाया जाएगा। वर्ष 1870 से अब तक हो रहे फोटोग्राफिक कैमरों में दुर्लभ कैमरों से लेकर वर्तमान के अत्याधुनिक कैमरों, उनके सहायक संसाधनों को रखा जाएगा, जिसे देखकर आमजन कैमरे की यात्रा को व्यवहारिक तौर पर समझ सकें।
मंत्री कविता जैन ने बताया कि प्रथम तल पर फोटोग्राफिक गैलरी स्थापित की जाएगी, जिसमें वर्ष 1930 से भारत के आजादी तक के सफर को तत्कालीन फोटोग्राफ्स के माध्यम से दिखाया जाएगा। आजादी हासिल करने के लिए होने वाली बैठकें, उनको कवर करने के लिए फोटोग्राफरों द्वारा निभाए गए दायित्व को दर्शाया जाएगा। द्वितीय तल पर लाइबे्ररी स्थापित की जाएगी, जिसमें फोटोग्राफी से जुडी हुई रोचक जानकारी एवं फोटोग्राफी करने के दुर्लभ, नए प्रकार के तरीकों से जुडी पुस्तकें, मैग्जीन उपलब्ध कराई जाएंगी। यही नहीं एशिया के इस पहले फोटोग्राफिक आर्ट सेंटर में वर्कशाप एरिया भी तैयार किया जाएगा, ताकि विशेषज्ञ फोटोग्राफरों द्वारा जुनून और संघर्ष के साथ व्यवहारिक मुद्दों पर संकलित चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा सके।
मंत्री कविता जैन ने बताया कि सेंटर में लेक्चर हाल भी स्थापित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ फोटोग्राफर समय-समय पर युवाओं को फोटो कला पर अपने टिप्स देंगे। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफिक क्षेत्र पर हरियाणा सरकार द्वारा तैयार किए जाने वाला यह सेंटर फोटोग्राफिक क्षेत्र में अवसर तलाशने वाले, अपनी कला में निखार चाहने वालों के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आमजन को लुभाने का एक बडा केंद्र बनेगा।
Published on:
29 Oct 2016 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
