
गुरुग्राम: टीएमसी का पहला जिला कार्यालय 8 को खुलेगा,गुरुग्राम: टीएमसी का पहला जिला कार्यालय 8 को खुलेगा,गुरुग्राम: टीएमसी का पहला जिला कार्यालय 8 को खुलेगा
आगामी 8 दिसंबर को गुरुग्राम में टीएमसी का पहला जिला कार्यालय खुलेगा। अगले कुछ समय में बहुत से लोगों को टीएमसी में शामिल करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी सदस्यता अभियान चलेगा इसलिए प्रदेश में टीएमसी की प्रदेश व जिला स्तर पर एडहॉक कार्यकारिणी गठित होगी। डॉ. तंवर ने कांगे्रस व भाजपा को राजनीतिक गिरोह करार देते हुए बताया कि मौजूदा समय में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल संघर्ष करने वाले लोगों को उभरने नहीं देने की मंशा से कार्य कर रहे हैं, ऐसे में उन लोगों के पास टीएमसी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।
किसान मुद्दे पर ससंद में जिम्मदारी से भाग रही है सरकार: तंवर
डा.तंवर ने कहा कि किसान मुद्दे पर ससंद में सरकार जिम्मदारी से भाग रही है। किसान की दोगुनी आमदनी,फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य,आन्दोलन के दौरान मरे 700 किसानों को शहीद का दर्जा, कर्जा माफी सरीखी मांगे अभी अधर में है, जिनको लेकर किसान वर्षभर से दिल्ली के चारों ओर तपती गर्मी व कड़कड़ाती ठंड में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की व समृद्धि में किसानों की सक्रिय भूमिका है। केंद्र सरकार को संवाद से किसानों के विवादों को सुलझाना चाहिए।
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भाजपा के लोग हर समस्या के समाधान की बजाय जुमलेबाजी में टाल रहे हैं।
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बेनर्जी के नेतृत्च में देशभर में विपक्षी दल लामबद्ध हो रहे हैं। ये इक्कठे हो रहे दल सत्तारूढ़ एनडीए का एक मजबूत विकल्प होगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा नेता अखिलेश यादव द्वारा कांग्रेस को शून्य बता तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर आज किये गए ट्वीट को इसका एक उदाहरण बताया। साथ ही दावा किया कि गोवा में तृणमूल कांग्रेस सत्तारूढ़ होगी।
Published on:
05 Dec 2021 12:40 am
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
