
हरियाणा में ग्रुप डी की परीक्षा देता मुन्नाभाई गिरफ्तार, देखिए पूरा मामला
गुरुग्राम. हरियाणा के विभिन्न जिलों में आयोजित हुए एचएसएससी के सीईटी ग्रुप-डी के एग्जाम की पहली ही शिफ्ट में एक मुन्नाभाई को पुलिस ने काबू किया है। यह शख्स किसी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहा था। पकड़े गए आरोपी की पहचान हिसार जिले के राजली गांव के विकास के रूप में हुई है। हिसार जिले के हांसी के एसडी स्कूल में चल रही परीक्षा के दौरान यह आरोपी पकड़ा गया है।
विकास फतेहाबाद के सांचला गांव के प्रमोद की जगह पर पेपर दे रहा था। बताया जा रहा है कि प्रमोद पहले से ही नरवाना सिंचाई विभाग में ग्रुप-डी की नौकरी कर रहा है। पंचकूला में बैठी एनटीए की टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। फेस स्कैनिंग के जरिए आरोपी को पकड़ा गया है।
बता दें कि परीक्षा सेंटरों पर बायोमेट्रिक व फेस ऑथेंटिकेशन जैसी तकनीकों से परीक्षार्थियों की पहचान की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर जैमर की तैनाती और वे ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने व निगरानी के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं परीक्षा के लिए 1375151 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्टे्रशन करवाया हुआ है लेकिन सुबह की शिफ्ट में साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन 60 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हो पाए। परीक्षा में हरियाणा से जुड़े 20 से ज्यादा सवाल पूछे गए। पेपर में पूछा गया कि हरियाणा का वन मंत्री कौन है। इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार की कुछ योजनाओं के बारे में भी सवाल पूछे गए हैं।
Published on:
21 Oct 2023 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
