23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंूह.. स्थानीय लोगों ने किया नलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक, अनेक हिंदू नेता नजऱबंद

सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के यहां नल्हड़ गांव स्थित नलेश्वर मंदिर में 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार के दिन पुन: जलाभिषेक यात्रा निकालने का आहवान सोमवार को केवल आंशिक रूप से ही सम्पन्न हो पाया।

2 min read
Google source verification
नंूह.. स्थानीय लोगों ने किया नलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक, अनेक हिंदू नेता नजऱबंद

नंूह.. स्थानीय लोगों ने किया नलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक, अनेक हिंदू नेता नजऱबंद

NUH. नूंह. सर्वजातीय हिंदू महापंचायत के यहां नल्हड़ गांव स्थित नलेश्वर मंदिर में 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार के दिन पुन: जलाभिषेक यात्रा निकालने का आहवान सोमवार को केवल आंशिक रूप से ही सम्पन्न हो पाया।
जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था तथा शांति बनाये रखने के लिये इस तरह की किसी भी यात्रा के आयोजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया था लेकिन स्थानीय लोगों के अनुरोध पर प्रशासन ने केवल 51 लोगों को ही जलाभिषेक करने की अनुमति दी। इस पर महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार समेत अनेक साधु संतों और हिंदू संगठनों से जुड़े 51 लोगों को कड़े सुरक्षा घेरे और पुलिस वाहनों में नलेश्वर मंदिर ले जाया गया जहां इन्होंने जलाभिषेक किया। इस दौरान जिले इलाकेे की भारी नाकेबंदी कर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद समेत अन्य हिंदू संगठनों के प्रमुख नेताओं को उनके घरों में नजऱबंद कर दिया तथा कुछ को एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया।
जलाभिषेक यात्रा के दौरान साथ चल रहे नगीना के अतिरिक्त थाना प्रभारी उप निरीक्षक हकमुद्दीन अचानक गिर गये तथा उनकी मौत हो गई। मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
महापंचायत, विहिप और अन्य हिंदू संगठनों ने गत 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल शोभा यात्रा को 28 अगस्त को पुन: निकालने और नल्हड़ स्थित नलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने का आहवान किया था। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों यहां पहुंचने की सम्भावनाओं को देखते हुये पुलिस ने नूंह जिले की सीमा पर सभी प्रवेश मार्ग सील दिये थे। नूंह में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विशेष तौर तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ममता सिंह ने कहा कि इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण और सामान्य है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये इलाके में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतज़ाम किये गये हैं। नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं सोमवार रात 12 बजे तक बंद रखी गई हैं। अगर स्थिति सामान्य रहती है तो इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।
उधर, शोभा यात्रा में भाग लेने के लिये विहिप और बजरंग दल के सदस्य यहां नहीं पहुंचे। हिंदू संगठनों के इन पदाधिकारियों ने यात्रा की अनुमति नहीं दिये जाने के बाद अपने यहां स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक किया।