हरियाणा में उद्योगों की स्थापना के लिए उद्योगपतियों द्वारा लंबे समय से सिंगल विंडो सिस्टम की मांग की जा रही है। प्रदेश में एक उद्योग की स्थापना के लिए टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, उद्योग विभाग, बिजली निगम, जलापूर्ति विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वन विभाग समेत करीब एक दर्जन विभागों से अनापत्ति प्रमाण की जरूरत होती है।