23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी देखा है 18 फीट लंबा बाजरे का पौधा… नहीं तो देख लो…

18 feet long millet plant: आपने शायद ही कभी 18 फीट लंबा बाजरे का पौधा (millet plant) देखा हो। अगर नहीं देखा है तो देख लो। जयपुर (jaipur) में जोबनेर से नजदीक भगवतपुरा गांव में दोमट जमीन के खेत के बीचों-बीच देसी बाजरे का 18 फीट लंबा पौधा लोगों के बीच चर्चा का विषय है।

2 min read
Google source verification
कभी देखा है 18 फीट लंबा बाजरे का पौधा... नहीं तो देख लो...

कभी देखा है 18 फीट लंबा बाजरे का पौधा... नहीं तो देख लो...

- जयपुर में जोबनेर से नजदीक भगवतपुरा में उगा खास पौधा
- जिसने सुना बस दौड़ा चला आया, कारण खोज रहे विज्ञानी

सुवालाल जांगु/जोबनेर/गुवाहाटी : आपने शायद ही कभी 18 फीट लंबा बाजरे का पौधा देखा हो। अगर नहीं देखा है तो देख लो। जयपुर में जोबनेर से नजदीक भगवतपुरा गांव में दोमट जमीन के खेत के बीचों-बीच देसी बाजरे का 18 फीट लंबा पौधा लोगों के बीच चर्चा का विषय है। इतना लंबा और अपने दम पर खड़ा बाजरे का पौधे ने किसानों को अचरज में डाल दिया है। सामान्य तौर पर देसी बाजरे की लंबाई 8-10 फीट हो सकती हैं। वहीं, संकर बाजरे के पौधे की लंबाई 6-8 फीट मानी जाती हैं। हालांकि देसी बाजरे की लंबाई 10 फीट से ज्यादा हो सकती है मगर अभी तक अधिकतम 12 फीट से ज्यादा लंबाई नहीं देखी गई। खास बात है कि 18 फीट लंबा पौधा न तो किसी पेड़ के सहारे और न ही किसी बिजली के खंभे के सहारे है। यह न तो खेत के किनारे पर और न किसी कोने में था। खेत में बाजरे का बीज जमीन को फाड़ कर खुले आसमान में अपने बाली के साथ 18 फीट लंबा लहराता रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजरे के पौधे की यह लंबाई दोमट मिट्टी और अच्छी बारिश के चलते हुई है।

राजस्थान की मुख्य अनाज है बाजरा

खास बात है कि बाजरा राजस्थान का मुख्य अनाज है। इसका दाना आकार में सबसे छोटा होता हैं लेकिन पौष्टिकता, उपयोगिता और सबसे सस्ती खेती के तौर पर यह दाना ज्यादा मूल्यवान होता हैं। लेकिन इसमें ग्लूटेन नामक तत्व नही होने की वजह से यह फास्ट-फूड खाने में इस्तेमाल नही होता हैं। बाजरा राजस्थान में देसी भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। बाजरा पक्षी, पशु और मनुष्य सभी के लिए एक मौसमी भोजन हैं। खाद और दवा से नही बल्कि मिट्टी और पानी से बाजरे के पौधा की लंबाई 18 फीट हुई हैं।