31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की परियोजना को लेकर गौरव गोगोई ने केंद्र को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी को एक परियोजना के लिए सरकारी सब्सिडी मिलने के संबंध में तथ्य सामने लाने की मांग की।

2 min read
Google source verification
असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की परियोजना को लेकर गौरव गोगोई ने केंद्र को लिखा पत्र

असम के मुख्यमंत्री की पत्नी की परियोजना को लेकर गौरव गोगोई ने केंद्र को लिखा पत्र


-सरकारी सब्सिडी मिलने के संबंध में तथ्य सामने लाने की मांग की

गुवाहाटी . कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी को एक परियोजना के लिए सरकारी सब्सिडी मिलने के संबंध में तथ्य सामने लाने की मांग की।
लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने गोयल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘यह पता चला है कि प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना (पीएमकेएसवाई) और कृषि समूहों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने मेसर्स प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट को 10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जिसकी प्रवर्तक रिंकी भुइंया शर्मा हैं।’’
असम के सांसद ने उल्लेख किया कि 22 मार्च, 2023 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल ने असम में निवेश करने की सरकार की पहल से जुड़े सवाल पर लोकसभा में अपने जवाब में 31 जनवरी 2022 तक पीएमकेएसवाई के तहत समर्थन प्राप्त खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं की एक सूची दी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘सूची के क्रम संख्या-7 पर, मैसर्स प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम का उल्लेख किया गया है, जिसमें स्वीकृत अनुदान सहायता की राशि 10 करोड़ रुपये बताई गई है।’’ गोगोई ने कहा कि लोकसभा में दिए गए जवाब और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की वेबसाइट पर लाभार्थियों की सूची से यह स्पष्ट है कि प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से गोयल से आग्रह किया, ‘‘हालांकि, असम के मुख्यमंत्री, जिनके परिवार के सदस्य उक्त इकाई के मालिक हैं और उस पर नियंत्रण रखते हैं, ने भारत सरकार से कोई राशि प्राप्त करने की बात से इनकार किया है। इसलिए, सार्वजनिक पारदर्शिता के हित में, मैं विनम्रतापूर्वक आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं ताकि मामले में वास्तविक तथ्य सामने आ सके।’’ आरोप है कि नगांव जिले के कालियाबोर के दारिगाजी गांव में 50 बीघा (लगभग 17 एकड़) से अधिक कृषि भूमि खरीदे जाने के एक महीने के भीतर इसे औद्योगिक भूमि के रूप में तब्दील कर दिया गया। यह भूमि ‘प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट’ के स्वामित्व वाली एक कंपनी द्वारा खरीदी गई थी, जिसमें शर्मा की पत्नी रिंकी भुइंया प्रबंध निदेशक हैं।

Story Loader