18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26/11 आतंकी हमले पर बोले असम के सीएम– मनमोहन सिंह की जगह मोदी होते पीएम तो चीजें अलग होतीं

मुंबई आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि अगर हमले के समय मनमोहन सिंह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद पर होते तो चीजें अलग होतीं।

less than 1 minute read
Google source verification
26/11 आतंकी हमले पर बोले असम के सीएम-- मनमोहन सिंह की जगह मोदी होते पीएम तो चीजें अलग होतीं

26/11 आतंकी हमले पर बोले असम के सीएम-- मनमोहन सिंह की जगह मोदी होते पीएम तो चीजें अलग होतीं

मुंबई आतंकी हमले की 15वीं बरसी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि अगर हमले के समय मनमोहन सिंह की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद पर होते तो चीजें अलग होतीं।
मुख्यमंत्री ने कहा, "यह बहुत दुखद दिन है। मुझे लगता है कि अगर उस वक्त मनमोहन सिंह की जगह नरेंद्र मोदी पीएम होते तो वे काम नहीं होते जो कांग्रेस ने किया और हमें दु:ख है कि हम वह नहीं कर पा रहे जो करना चाहिए था।" उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर, 2008 को लश्कर के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने मुंबई की सडक़ों पर कई प्रमुख सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर हमला कर उत्पात मचाया था और निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। आतंकवादी हमलों में विदेशियों सहित 166 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला भारत के इतिहास में एक काला दिन है, जहां कई सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों ने भारी हथियारों से लैस पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के हाथों अपनी जान दे दी।