17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam Flood 2019: 20 जिलों के 34 लाख लोग प्रभावित, 75 की मौत

Assam Flood 2019: असम ( Assam ) में हो रही भारी बारिश से बरपेटा, कोकराझाड़, नलबाड़ी, बंगाईगांव और चिरांग जिले में बाढ़ का कहर जारी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( SDRF ) की...

2 min read
Google source verification
Assam flood hits 20 district and 34 lakh people

Assam Flood 2019: 20 जिलों के 34 लाख लोग प्रभावित, 75 की मौत

गुवाहाटी (राजीव). असम ( Assam ) में हो रही भारी बारिश से बरपेटा, कोकराझाड़, नलबाड़ी, बंगाईगांव और चिरांग जिले में बाढ़ का कहर जारी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ( SDRF ) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल 20 जिलों के 73 राजस्व सर्कल के 2933 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। इन जिलों के 34 लाख 82 हजार 170 लोग बाढ़ प्रभावित हैं। बाढ़ प्रभावित जिलों में धेमाजी, लखीमपुर, उदालगुड़ी, दरंग, बाक्सा, बरपेटा, नलबाड़ी, चिरांग, बंगाईगांव, कोकराझाड़, धुबड़ी, दक्षिण सालमारा, ग्वालपाड़ा, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), मोरिगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और कछार शामिल हैं। बाढ़ प्रभावितों के लिए 826 राहत शिविर खोले गये हैं। इन राहत शिविरों में 2 लाख 525 लोग रह रहे हैं। इसके अलावा 107 राहत वितरण केंद्र भी खोले गये हैं।

24 घंटे में छह की मौत

बाढ़ के कारण जलजनित हादसों में पिछले 24 घंटों में 6 लोग मारे गए हैं। इससे बाढ़ में मरने वालों की संख्या 75 हो गई है। पिछले 24 घंटे में मोरिगांव में 3, नलबाड़ी, बरपेटा, धुबड़ी और गोलाघाट में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। ब्रह्मपुत्र जोरहाट के निमातीघाट और धुबड़ी, जियाभराली शोणितपुर में, पुठीमारी कामरूप में, मानस बरपेटा में, बेकी बरपेटा में, गौरांग कोकराझाड़ में और सनकोष गोलकगंज में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

ट्रेनों की आवाजाही शुरू, गति पर नियंत्रण

मंगलवार को भारी बारिश के वजह से पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई थी। बुधवार शाम 5.30 बजे प्रभावित क्षेत्र से ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गई है। हालांकि ट्रेनों की गति पर नियंत्रण लगाया गया है। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणब ज्योति शर्मा ने एक बयान में कहा कि कुछ इंटरसिटी, पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को 25 जुलाई तक रद्द किया गया है। इनमें गुवाहाटी हावड़ा सराईघाट एक्सप्रेस भी शामिल है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बुधवार को बाढ़ से प्रभावित भारत-बांग्लादेश सीमा की कंटीली बाढ़ का मुआयना किया।