18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम सरकार बंद करेगी मदरसे और संस्कृत विद्यालय, इसे बताया फिजूल खर्ची

असम सरकार राज्य के सरकारी मदरसे और संस्कृत ( Assam Govt will closed Madrasa&Sanskrit schools ) विद्यालयों को बंद करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ( Education Minister announced ) हेमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक शिक्षा के नाम पर सरकारी राजस्व खर्च नहीं किया जा सकता।

2 min read
Google source verification
असम सरकार बंद करेगी मदरसे और संस्कृत विद्यालय, इसे बताया फिजूल खर्ची

असम सरकार बंद करेगी मदरसे और संस्कृत विद्यालय, इसे बताया फिजूल खर्ची

गुवाहाटी(राजीव कुमार): असम सरकार राज्य के सरकारी मदरसे और संस्कृत ( Assam Govt will closed Madrasa&Sanskrit schools ) विद्यालयों को बंद करेगी। राज्य के शिक्षा मंत्री ( Education Minister announced ) हेमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि धार्मिक शिक्षा के नाम पर सरकारी राजस्व खर्च नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले चार-पांच महीनों में इसे लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को उच्च माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक हाईस्कूल में तब्दील कर दिया जाएगा। डा.शर्मा ने कहा कि सभी शिक्षकों की नौकरी बहाल रहेगी। राज्य में कुल 74 संस्कृत विद्यालय हैं। इसके अलावा चार प्रादेशिक अरबी कालेज,133 सीनियर मदरसा और 250 प्री-सीनियर मदरसा हैं।

सरकार का काम नहीं धार्मिक शिक्षा देना
डा.शर्मा के बयान के बाद संस्कृत टोल के शिक्षक हैरान हैं। असम माध्यिमक शिक्षा परिषद(सेबा) के पाठ्यक्रम के अनुसार ही वहां पढ़ाई होती है। मंत्री डा.शर्मा ने कहा कि किसी की इच्छा है तो वे निजी स्तर पर वे इनकी पढाई कर सकते हैं। देश के सरकारी राजस्व से इस तरह की पढाई जारी रखने से गीता समेत अन्य धार्मिक शिक्षा के लिए भी सहयोग देना पड़ेगा। सरकारी खर्च पर कुरान पढ़ाने से गीता भी पढाने देना होगा। मंत्री ने यहां तक कह दिया कि अरबी स्कूल में धार्मिक पाठ पढ़ा रहे शिक्षकों को सेवानिवृत होने तक घर बैठे ही वेतन मिलता रहेगा।

सरकार कर रही है राजनीति
उन्होंने कहा कि निजी स्तर पर जो मदरसे चल रहे हैं उनको बंद नहीं किया जाएगा। राज्य में एआईयूडीएफ के महासचिव आमिनुल इस्लाम ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म निरपेक्षता का चोला ओढऩे के लिए वे मदरसों के साथ ही संस्कृत विद्यालयों को बंद करने की बात कर रहे हैं। संस्कृत सबसे पुरानी भाषा है। विश्व की सबसे पुरानी भाषा के रुप में संस्कृत जानी जाती है। इसलिए हम संस्कृत विद्यालय बंद करने के पक्ष में नहीं है। भाजपानीत सरकार इन्हें बंद कर मतलब की राजनीति करना चाह रही है। संस्कृत टोल बंद करने की व्यापक प्रतिक्रिया सत्र नगरी माजुली में भी हुई है। संस्कृत पंडित तथा सत्राधिकार डा.नारायण चंद्र गोस्वामी ने कहा कि यह देश और जाति के लिए खतरनाक संकेत है।