23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असम के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
असम के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

असम के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी

-हिरासत में लिया गया आरोपी

--------------
असम के मंत्री अतुल बोरा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। असम पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डीजीपी ने बताया कि बोरा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने मंगलवार को एक मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।


पर्याप्त सबूतों के आधार पर व्यक्ति को लिया हिरासत में


सिंह ने कहा कि शिवसागर जिले के गौरीसागर इलाके में स्थित बामुन मोरन गांव के 31 वर्षीय व्यक्ति को उसके फेसबुक पोस्ट में राज्य के कृषि मंत्री को कथित तौर पर दी गई धमकी के मामले में हिरासत में लिया गया। सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पर्याप्त सबूतों के आधार पर व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।’

असम गण परिषद के अध्यक्ष भी हैं बोरा


बोरा राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की सहयोगी असम गण परिषद के अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले, प्रतिबंधित चरमपंथी समूह ‘यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम’ (यूएलएफए) का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने एक स्थानीय समाचार पोर्टल के फेसबुक पेज के टिप्पणी वाले खंड में, बोरा के क्वार्टर में बम होने की कथित धमकी दी थी।

लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है धमकी

डीजीपी ने कहा था, "निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ इस तरह की किसी भी धमकी को स्वीकार नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह लोकतांत्रिक राजनीति को खतरे में डालती है।’