
भाग रहे तस्करों पर असम पुलिस ने चलाई गोली, दो गिरफ्तार
-तस्करों के पास से 15 करोड़ के नशीले पदार्थ जब्त
असम पुलिस लगातार तस्करों पर पैनी नजर बनाए हुए है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार की रात मणिपुर से आ रही एक कार को सरायघाट पुल पर रोका गया। जिसके बाद तस्कर चांगसारी की ओर भाग गए। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए उन पर गोलियां चलाई। गिरफ्तार किए गए दोनों ड्रग तस्करों की पहचान सोनू अली और अर्जुन बासफोर के रूप में हुई है। जिस वाहन का वे उपयोग कर रहे थे, उसकी गहन तलाशी ली गई और उसमें नशीले पदार्थ पाए गए।
आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस अधिकारियों के बताया कि वाहन से 1.80 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिनकी बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। इस मामले में गिरफ्तार हुए तस्करों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
-------------
गुवाहाटी स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
---
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी के प्रयास को विफल करने के लिए मणिपुर से दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोनों को मंगलवार रात गुवाहाटी स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के समय, वे मणिपुर के मोरेह से एक खेप ले जा रहे थे। तस्कर खेप पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल के कोच बिहार इलाके की ओर जा रहे थे।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रहीश और हाफज़ि़ अनीश के रूप में की गई है।
ये दोनों इंफाल पश्चिम के रहने वाले हैं। "हमने उनके कब्जे से 9.669 किलोग्राम मेथमफेटामाइन जब्त किया है। नशीले पदार्थों को उनके हाथ के सामान में कपड़े और कंबल के भीतर छिपाकर प्लास्टिक के पैकेटों में सावधानी से पैक किया गया था, "अधिकारी ने कहा। मामले में आगे की जांच जारी है.
Published on:
29 Nov 2023 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगुवाहाटी
असम
ट्रेंडिंग
