12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

असम के सिलचर से एनआईए ने विस्फोट के मामले में एक को किया गिरफ्तार

असम के कछार जिले के सिलचर से असम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उस पर पुल पर हुए विस्फोट में शामिल होने का आरोप है।

2 min read
Google source verification
असम के सिलचर से एनआईए ने विस्फोट के मामले में एक को किया गिरफ्तार

असम के सिलचर से एनआईए ने विस्फोट के मामले में एक को किया गिरफ्तार

गुवाहाटी . असम के कछार जिले के सिलचर से असम पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उस पर पुल पर हुए विस्फोट में शामिल होने का आरोप है। आरोपी का नाम मोहम्मद नूर हुसैन है। एनएईए का कहना है कि खुफिया सूचना के आधार पर उसको गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी सोमवार को की गई।
सूत्रों के मुताबिक, मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाक्ता इलाके में 21 जून को एक पुल पर आईईडी से लदे वाहन में विस्फोट हुआ था। इस घटना में तीन लोग घायल हुए थे, जबकि पुल के साथ-साथ आसपास के कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे।
एक अधिकारी ने कहा कि मामला शुरुआत में 21 जून को बिष्णुपुर के पीजीसीआई पुलिस थाने में मणिपुर पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था और इसे दो दिन बाद इम्फाल में एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था। अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान बम विस्फोट में हुसैन की संलिप्तता का पता चला है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।
---
सुबह की सैर पर निकली महिला की हाथियों के हमले से मौत

असम के गोलपाड़ा जिले में मंगलवार को जंगली हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना भालुकडुबी इलाके में हुई जब महिला सुबह की सैर पर थी। उसकी पहचान महबूबा आलम अहमद के रूप में हुई है। अचानक, उसी क्षेत्र से गुजऱ रहे तीन जंगली हाथियों ने उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोलपाड़ा के प्रभागीय वन अधिकारी तेजस मारिस्वामी ने आईएएनएस को बताया, "महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।" अधिकारी के मुताबिक, दुर्भाग्य से महिला हाथियों के झुंड के सामने आ गई। मारिस्वामी ने कहा, "हमने उस इलाके में जंगली हाथियों की नियमित गतिविधियों को देखा है।"