26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुवाहाटी:30 जुलाई को दिन में प्रकाशित होगा एनआरसी का अंतिम प्रारुप

जिनका नाम अंतिम प्रारुप में नहीं आएगा वे वापस तथ्यों के साथ आवेदन सात अगस्त से कर सकेंगे

2 min read
Google source verification
nrc

nrc

(पत्रिका ब्यूरो,गुवाहाटी): राष्ट्रीय नागरिक पंजीयन(एनआरसी) का अंतिम प्रारुप 30 जुलाई को दिन में प्रकाशित होगा। पहला प्रारुप 31 दिसबंर की मध्यरात्रि को प्रकाशित किया गया था। इसमें नाम प्रकाशित होने वालों का फोटो नहीं था। लेकिन अंतिम प्रारुप में नाम प्रकाशित होने वालों का साथ में फोटो भी लगेगा। ऑनलाइन में फोटो नहीं होगी। हार्डकाफी में फोटो रहेगी।

जिनका नाम अंतिम प्रारुप में नहीं आएगा वे वापस तथ्यों के साथ आवेदन सात अगस्त से कर सकेंगे। आठ दिन बाद ही अंतिम प्रारुप का प्रकाशन होगा। इसको लेकर राज्य में काफी गहमा-गहमी है। अंतिम प्रारुप की तैयारियां लगभग खत्म हो चुकी है। डाटा एंट्री का काम खत्म कर 3.29 करोड़ आवेदनकर्ताओं का डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके बाद प्रारुप की कापियां छापने का काम शुरु होगा। लगभग 66 लाख पेज छापने होंगे। इस कार्य को पूरा कर 30 जुलाई को अंतिम प्रारुप प्रकाशित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर है।

एनआरसी प्रबंधन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही एनआरसी का कार्य चल रहा है। तीस जुलाई की सीमा को पार नहीं होने दिया जाएगा। तीस जुलाई को प्रकाशित होने वाली एनआरसी दो तरह की होगी। एक ऑनलाइन और दूसरी छपकर आने वाली। राज्य के 2500 एनआरसी सेवा केंद्रों पर छपकर आनेवाली एनआरसी 30 जुलाई को उपलब्ध हो जाएगी। जिन व्यक्तियों का नाम एनआरसी में होगा उनके साथ पिताजी-माताजी के नाम के अलावा स्थाई पता,जन्म तिथि का उल्लेख रहेगा। आवेदनाकर्ता का जन्म जिस राज्य में हुआ है उसका उल्लेख भी बर्थ स्टेट के रुप में शामिल होगा। अपना नाम देखने के लिए आवेदनाकर्ता को एआरएन नबंर(आवेदन रिसीप्ट नबंर) वेबसाइट में डालना होगा तभी पता चलेगा कि एनआरसी में नाम है या नहीं।


इसके अलावा एनआरसी प्रबंधन अगले कुछ दिनों में एसएमएस भेजकर जानने के तरीके का भी खुलासा करेगा। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 30 जुलाई को अंतिम प्रारुप के प्रकाशन के एक दिन बाद 31 जुलाई को होगी। इसमें सुप्रीम कोर्ट आगे के दिशा-निर्देश जारी करेगा। मालूम हो कि एनआरसी में नाम शामिल करने के लिए राज्य के 3.29 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। इसमें से पहले प्रारुप में 1.90 करोड़ लोगों के नाम शामिल हुए थे।