ग्वालियर

Board Exam: इस बार पेपर लीक तो पकड़ा जाएगा सेंटर, बार कोड से रुकेगी नकल

101th 12th Board Exams: नकल रोकने व पेपर लीक होने पर पकड़ में आएगा सेंटर, 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है बोर्ड परीक्षा में पिछली गलती से सबक का असर, प्रत्येक परीक्षा केंद्र अपना बार कोड..

2 min read


101th 12th Board Exam: बीते वर्ष बोर्ड परीक्षा और इस वर्ष कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हुए हंगामे से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सबक ले लिया है। ब प्रत्येक सेंटर पर एक ही कक्षा के अलग-अलग पेपर रहेंगे। हर सेंटर के पेपर में बार कोड भी रहेगा। अगर परीक्षा में पेपर लीक हुआ तो सीधी कार्रवाई केंद्राध्यक्ष पर होगी। जनवरी में कक्षा 10वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले पेपर लीक होकर बच्चों के हाथ में पहुंच गए। बच्चे परीक्षा केंद्र में पहुंचे तो वो ही सभी प्रश्न थे। इस घटना से हुई किरकिरी के बाद अब बोर्ड ने पेपर आउट होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
प्रत्येक सेंटर पर होगा अलग-अलग बार कोड


बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पेपर प्रत्येक सेंटर के अनुसार छपवाए जा रहे हैं। हर सेंटर में पेपर पर अलग-अलग बार कोड डाला जा रहा है। जैसे सीएम राइज पदमा स्कूल के गणित विषय का जो पेपर होगा, उसका और उत्कृष्ट स्कूल मुरार में होने वाला गणित का पेपर तो सामान होगा, लेकिन इस पर लिखा बार कोड अलग-अलग होगा। ऐसे में पेपर आउट होगा तो उसके बार कोड से सेंटर की पहचान हो सकेगी और उसे आसानी से पकड़ा जा सकेगा।

92 परीक्षा सेंटरों पर 52 हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा


माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में जिले में हाईस्कूल व हायर सेकंडरी में 52000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा 92 परीक्षा केंद्रों पर 25 फरवरी से 16 मार्च तक कराई जाएगी।

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने की सख्ती

बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर हमसे लगातार सेंटर पर सुरक्षा व नकल रोकने के लिए इंतजाम पूछ रहे हैं। पेपर आउट जैसी घटना न हो इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर पेपर पर बार कोड अलग-अलग रहेगा। इससे जहां का भी पेपर आउट होगा उस सेंटर के केंद्राध्यक्ष सहित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई की जा सकेगी। सोशल मीडिया पर पेपर आउट जैसे भ्रम करने वाले प्रचार से छात्र-छात्राएं व अभिभावक दूर रहें।
-अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी, ग्वालियर

Published on:
07 Feb 2025 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर