ग्वालियर

तमंचा लेकर स्कूल पहुंच गया 10वीं क्लास का स्टूडेंट, बनना चाहता है डॉन

-डॉन बनने की ललक, सोशल मीडिया पर फोटो डाले-तमंचे दिखाकर सहपाठियों को धमकाता था 10 वीं का छात्र

less than 1 minute read
pistol

ग्वालियर। 10वीं कक्षा का छात्र 315 बोर के तमंचे के साथ पकड़ा गया है। नाबालिग तमंचा लेकर स्कूल गया था। वहां हमउम्र सहपाठियों को हथियार दिखाकर धमकाया था। उसकी हरकत पुलिस तक पहुंच गई। उसे और उसकी सोशल मीडिया एकाउंट को खंगाला तो नाबालिग का उसमें भी तमंचे समेत फोटो अपलोड मिला।

पुलिस ने बताया गिरवाई में 10 वीं कक्षा का छात्र रंगबाजी दिखाने के लिए तमंचा लेकर घूम रहा था। उसने खुलासा किया स्कूल में छात्रों के दो गुट हैं। उन्हें धमकाने के लिए तमंचे का इंतजाम किया था। हथियार को स्कूल ले गया। वहां दुश्मनी रखने वालों को तमंचा दिखाकर चमकाया। उसकी हरकत कुछ छात्रों की नजर में आ गई। इसलिए टीचर और स्कूल स्टाफ को पता चल गया। गिरवाई टीआइ प्रीति भार्गव ने बताया आरोपी के बारे मे इनपुट मिला था। तब उसे तलाशा गया। उससे तमंचा मिला है।

कट्टे के साथ युवक को पकड़ा

डबरा थाना पुलिस ने एक युवक को पकड़ा उसके कब्जे से 315 बोर का कट्टा बरामद किया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम आकाश पुत्र नुन्नीलाल आदिवासी बताया है। जिसके कब्जे से एक जिंदा राउंड बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Published on:
08 Sept 2023 04:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर