7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आ गई पीएम आवास योजना की लिंक…’ क्लिक करते ही खाते से निकले 14 लाख

MP News: मोबाइल पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सूची के नाम से फाइल आई। बाद में हो गया साइबर क्राइम......

less than 1 minute read
Google source verification
Cyber ​​Crime

Cyber ​​Crime

MP News: साइबर ठग रोज नए हथकडों से लोगों की जमा पूंजी चुरा रहे हैं। एनजीओ संचालक को जालसाजों ने मोबाइल पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सूची भेजी। इस फाइल के जरिए उनका फोन हैक किया फिर सिलसिलेवार उनके खाते से 14 लाख 58 हजार 997 रुपया उड़ा दिए। करीब दो घंटे बाद फोन चालू हुआ तब ठगी का पता चला। साइबर सेल ने उनकी शिकायत पर आवेदन लिया है।

सरकारी फाइल समझ कर दिया क्लिक

देवेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी आनंद नगर ने बताया वह एनजीओ संचालक हैं। विजयपुर (श्योपुर) में उनका ऑफिस है। रविवार को विजयपुर गए थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की सूची के नाम से फाइल आई। उनका काम भी इससे जुड़ा है इसलिए उसे सरकारी फाइल समझ कर क्लिक कर लिया। उसके बाद फोन हैक हो गया। करीब 10 मिनट बाद मोबाइल की स्क्रीन भी ब्लैक (काली) हो गई। उस वक्त यह समझा कि फोन डिस्चार्ज हो गया है।

विजयपुर में लाइट भी नहीं थी इसलिए ध्यान नहीं दिया। शाम को घर वापसी के वक्त उन्होंने कार में मोबाइल को चार्ज पर लगाया। ग्वालियर में दाखिल होते वक्त मोबाइल चालू किया तो उसमें सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया के नाम से कॉल आया। इसे उन्होंने फर्जी कॉल समझ कर रिसीव नहीं किया। लेकिन फोन करने वाला लगातार कॉल करता रहा तो उससे बात की। कॉलर ने उनसे बताया कि उनके खाते से लगातार ऑनलाइन ट्रॉजिक्शन हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रोड एक्सीडेंट में जान बचाने वालों को सरकार देगी '25 हजार रुपए'

घर पहुंचने तक खाते से उड़े 14.50 लाख

देवेन्द्र सिंह ने बताया घर पहुंचकर खाता फ्रीज कराया और मोबाइल पर आए मैसेज चैक किए तब पता चला कि बैंक एकाउंट से 9 बार में 14 लाख 58 हजार 997 रुपया चोरी हो चुका है।