
विज्ञान प्रदर्शनी में 16 मॉडल सिलेक्ट
ग्वालियर. जिला स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड मानक विज्ञान प्रदर्शनी में 90 मॉडल्स में से 16 सिलेक्ट किए गए, जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में परफॉर्म करेंगे। इस एग्जीबिशन में शहर एवं बाहर के स्कूल्स ने पार्टिसिपेट किया था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी ने की। कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा नोडल अधिकारी आइए जैदी ने प्रस्तुत की। इंस्पायर अवॉर्ड विज्ञान मेले का प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी ने किया। विज्ञान मेले के एनआइएफ से साइंटिस्ट डॉ. आशुतोष शुक्ला ने विद्यार्थियों को विज्ञान मेले की उपयोगिता एवं भविष्य में जीवन में इसका उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मंच संचालन केशव चौधरी एवं अर्चना सागर ने किया। आभार प्रदर्शन जिला विज्ञान अधिकारी डीएन सुरेश ने व्यक्त किया।
भोपाल में लगेगी राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी : नोडल अधिकारी आइए जैदी ने बताया कि जिला स्तरीय एग्जीबिशन से 16 मॉडल को चयनित किया गया, जो 20 जनवरी को राज्य स्तर पर भोपाल में होने वाली प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
ये रहे विनर : ग्वालियर से डीपीएस से सृजना साहनी, आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रभाकर देव, पद्मा स्कूल से समृद्धि शर्मा, डीपीएस से जय आदित्य शर्मा, गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल से आस्था दर्जी, डीपीएस से लक्ष्य जैन का सिलेक्शन हुआ। इसी प्रकार मुरैना से काजल खरे, निखिल गोयल, राज शर्मा, अशोक नगर से विवेक कांटे, शेखर राठौर, भिंड से आनंद बघेल, गुना से रौनक वाधवा, श्यापुर से सोनू शर्मा, शिवपुरी से नमन पुरोहित, दतिया से अभिनव जैन का सिलेक्शन हुआ।
Published on:
05 Jan 2020 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
