15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डबरा-आंतरी के बीच बीस किमी ट्रैक अगले माह से शुरू

झांसी से ग्वालियर होते हुए धौलपुर तक बनने वाली 165 किमी की तीसरी रेलवे लाइन का काम अब दिखने लगा है। ग्वालियर से बानमोर तक तीसरी लाइन..

2 min read
Google source verification
train

डबरा-आंतरी के बीच बीस किमी ट्रैक अगले माह से शुरू

ग्वालियर. झांसी से ग्वालियर होते हुए धौलपुर तक बनने वाली 165 किमी की तीसरी रेलवे लाइन का काम अब दिखने लगा है। ग्वालियर से बानमोर तक तीसरी लाइन पंद्रह दिन पहले शुरू हो चुकी है। वहीं अब डबरा- आंतरी के बीच भी अगले महीने तक तीसरी लाइन से ट्रेनें दौडऩे लगेंगी। डबरा- आंतरी के बीच बीस किलोमीटर तक पटरी बिछाने के साथ ट्रेक तैयार हो चुका है। इस पर रेल विकास निगम द्वारा इसी महीने लाइन का मिलान कर लिया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके बाद यहां पर 120 की स्पीड से इंजन दौड़ाया जाएगा। फिर सीआरएस के आते ही मंजूरी मिलेगी। इस ट्रैक के शुरू होने से ट्रेनों को गति मिलेगी। वहीं आने वाले दिनों में डबरा से ग्वालियर के बीच भी काम पूरा जाएगा। इससे बानमोर से डबरा तक काम पूरा हो जाएगा।

अनंतपेठ की नई बिङ्क्षल्डग बनाई गई
अनंतपेठ में तीसरी लाइन को लेकर रेलवे की नई बिङ्क्षल्डग बनाई गई है। पुरानी बिङ्क्षल्डग के चलते तीसरी लाइन नहीं बन पा रही थी। इसे देखते हुए रेलवे की नई बिङ्क्षल्डग बनाई है। जहां यात्रियों के साथ रेलवे के डिप्टीएसएस और अन्य स्टाफ की व्यवस्था की गई है।

कुछ निरस्त तो कुछ लेट
तीसरी रेल लाइन डबरा- अनंतपेठ- आंतरी रेल खंड पर डबरा स्टेशन पर इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉङ्क्षकग का कार्य किया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों के निरस्त होने के साथ रेगुलेट किया जाएगा। जिसमें 17 जून को वीरांगना लक्ष्मीबाई- आगरा कैंट मेमू रद्द रहेगी। वहीं जम्मूतवी- पुणे वीरांगना लक्ष्मीबाई- डबरा के मध्य 70 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। फिरोजपुर- मुंबई सीएसटी 60 मिनट, मदुरई- चंडीगढ़ को 50 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। वहीं खजुराहो- उदयपुर खजुराहो से 80 मिनट देरी से और वीरांगना लक्ष्मीबाई- नईदिल्ली वीरांगना लक्ष्मीबाई से 30 मिनट देरी से चलेगी।

इनका कहना है
डबरा-आंतरी के बीच बीस किलोमीटर की लाइन का काम लगभग पूरा हो गया है। इस पर जल्द ही सीआरएस का निरीक्षण हो सकता है। इसके बाद अगले महीने तक यह लाइन चलने लायक हो जाएगी।
एसके मिश्रा, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल विकास निगम