
280 और 300 रुपए किलो के भाव में भिंड से मंगाये मावे की 20 डलिया मोर बाजार में पकड़ीं
ग्वालियर। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने आकस्मिक कार्रवाई करके 20 डलिया में रखा 2 लाख 32 हजार रुपए मूल्य का 774 किलो मावा पकड़ा। यह पूरा मावा भिंड से ग्वालियर मंगवाया गया था। चार व्यापारियों द्वारा मंगवाए गए मावा में से एक ने 280 रुपए प्रति किलो और बाकी के सभी ने 300 रुपए प्रति किलो के भाव में मावे का सौदा किया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, दिनेश निम और राजेश गुप्ता ने सभी डलियों में से दो-दो सेंपल लिए। इसके बाद व्यापारियों से बांड भरवाकर मावे को सुपुर्दगी मेंं दे दिया।
इन व्यापारियों ने मंगाया था मावा
-मोर बाजार के व्यापारी संतोष जैन ने छह और शब्दप्रकाश यादव ने 300 रुपए प्रति किलो के भाव से सात डलिया मावा मंगवाया था।
-मोर बाजार के दूसरे व्यापारी उदयप्रकाश ने 280 रुपए प्रति किलो के भाव से सात डलिया मावा मंगवाया था।
-प्रत्येक डलिया में 40 किलो मावा लाया गया था।
टिप के आधार पर हुई कार्रवाई
अधिकारियों को टिप मिली थी कि दिवाली पर बाजार में खपाने के लिए नकली मावा मोर बाजार में उतारा जा रहा है। सूचना के आधार पर पहुंची टीम को मौके पर 20 डलिया मावा मिला। माधौगंज में भी मावा उतारने की टिप मिली थी, लेकिन यहां पहुंची टीम को मावा नहीं मिला।
यहां भी हुई कार्रवाई
-खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की दूसरी टीम में शामिल एफएसओ बृजेश शिरोमणि, गोविन्द नारायण सरगैयां, सतीश धाकड़ और सतीश शर्मा गोला का मंदिर क्षेत्र में सर्चिंग की। बाद में टीम रेलवे स्टेशन भी पहुंची लेकिन मावा नहीं मिला। इसके बाद इंडियन कैफे हाउस पहुंचकर प्रबंधक के रामकृष्णन की मौजूदगी में सांभर और तेल के सेंपल लिए। यहां से टीम स्टेशन बजरिया में ही संचालित जैन मिष्ठान भंडार पर पहुंची और मलाई बर्फी का सेंपल लिया। गुरुवार को लिए गए 11 सेंपल भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला में जांच केे लिए भेजे गए हैं।
Published on:
14 Oct 2022 12:29 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
