17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60% Sale : सस्ते कपड़े खरीदने का आखिरी मौका, यहां पर मिल रहा 30 से 60% तक डिस्काउंट

60% Sale: कस्टमर को भा रही डिस्काउंट सेल, ब्रांडेड-अन ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम पर दिख रहे खरीदार

2 min read
Google source verification
clothes

clothes

60% Sale: विंटर सीजन की रवानगी करीब दिखते ही शहर के कपड़ा शोरूम और दुकानों पर विंटर सीजन सेल का माहौल बनता दिख रहा है। हर साल शहरवासी विंटर के बाद विंटर सीजन सेल का बेसब्री से इंतजार किया करते हैं। इसी कड़ी में 30 से 60 फीसदी तक भारी-भरकम डिस्कांउट से ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है। इसके लिए विंटर सीजन डिस्काउंट सेल के साइन बोर्ड दुकानों और शोरूम्स पर लगे हुए दिखाई दे रहे हैं। कस्टमर्स को भी ब्रांडेड-अन ब्रांडेड कपड़ों पर जारी विंटर सेल पसंद आ रही है।

वूलन कपड़ों के कारोबारियों के मुताबिक इस बार शहर में तेज सर्दी पड़ी थी, इसके चलते वूलन क्लॉथ की जमकर बिक्री हुई। फिर भी कुछ वूलन कपड़ों का स्टॉक बाकी रह गया, इसे डिस्काउंट के साथ बेचने के लिए ही विंटर सेल मार्च माह की शुरूआत से ही प्रारंभ कर दी गई थी। कारोबारी कैलाश अग्रवाल ने बताया कि विंटर सीजन के बचे हुए स्टॉक को सभी अपने-अपने स्तर पर खत्म कर रहे हैं। इसके लिए डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं।

वूलन कारोबारियों की मानें तो कोई भी व्यापारी अगले सीजन के लिए 8 महीने तक माल का स्टॉक नहीं रखना चाहता है। इसके चलते सभी डिस्काउंट ऑफर निकालकर जल्द से जल्द अपने स्टॉक को खत्म कर देते हैं। विंटर सीजन के साथ ही समर सीजन के बाद भी इसी तरह की कपड़ों की सेल लगती है। हालांकि कुछ शोरूम्स पर सभी वूलन कपड़ों पर डिस्काउंट्स नहीं दिया जा रहा है, बाहर लगे डिस्काउंट्स ऑफर को देखकर कस्टमर के वहां पहुंचकर जब खरीदारी कर लेता है तब उसे इस बात का पता चलता है।