
MBBS seats
ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। इसमें अभी तक एमबीबीएस के साथ पीजी में प्रवेश लेने वाले छात्रों का रुझान जीआरएमसी में काफी कम दिख रहा है। इसी के चलते अभी तक ऑल इंडिया और स्टेट के प्रथम राउंड की काउंसिलिंग में 200 में से 162 छात्रों का प्रवेश हुआ है। इस बार 180 से बढ़ाकर 200 सीट हो गई हैं। काउंसिलिंग में चार राउंड होना है। ऑल इंडिया का पहला राउंड पूरा हो गया है। इसमें 162 का प्रवेश हो चुका है।
ऑल इंडिया कोटे से 33 सीट ही भर पाई
मेडिकल कॉलेज में पीजी के लिए भी छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं, जिसमें अभी भी 82 सीट खाली पड़ी हुई है। इसमें ऑल इंडिया कोटे की 82 में से 33 सीट भर पाई है। वहीं स्टेट कोटे की 81 में से 48 सीट भर पाई है। ऐसे में दोनों की मिलाकर 82 सीट खाली पड़ी है।
मार्च के पहले हफ्ते मूल्यांकन शुरू
मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू कर दी गई है. परीक्षा शुरू होने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट भी जल्द घोषित करने की तैयारियों में जुट गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 30000 शिक्षकों की टीम तैयार की गई है, जो कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे. माना जा रहा है कि मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है. वहीं इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी।
Published on:
23 Feb 2022 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
