Gwalior Accident: मंगलवार रात नशे और रफ्तार में वाहन दौड़ाने की सनक में दो वाहन चालकों ने दो हाइवे की सड़कों पर मौत का खेल खेला। इन वाहन चालकों ने चार कांवड़ियों समेत पांच लोगों की जान ले ली, जबकि तीन गंभीर है। इनमें दो के पैर टूटे हैं और बुजुर्ग साधु की पसलियों में गहरी चोट है। वहीं गुरुवार को प्रभारी मंत्री सिलावट कांवड़ियों के परिजन से मिलने पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।