scriptमेले में पहले दिन हुए 48 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उज्जैन की साहिबा ने खरीदी पहली गाड़ी | 48 vehicles registered on the first day of the fair, Sahiba of Ujjain | Patrika News
ग्वालियर

मेले में पहले दिन हुए 48 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उज्जैन की साहिबा ने खरीदी पहली गाड़ी

– ग्वालियर व्यापार मेले का ऑटोमोबाइल सेक्टर हुआ गुलजार, पहले दिन ही बड़ी संख्या में पहुंचे शहरवासी

ग्वालियरFeb 17, 2021 / 11:46 am

Narendra Kuiya

मेले में पहले दिन हुए 48 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उज्जैन की साहिबा ने खरीदी पहली गाड़ी

मेले में पहले दिन हुए 48 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उज्जैन की साहिबा ने खरीदी पहली गाड़ी

ग्वालियर. क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को ट्रेड लाइसेंस जारी करने के बाद ग्वालियर व्यापार मेला से मंगलवार को 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट के साथ 48 वाहनों की बिक्री व रजिस्ट्रेशन किए गए। इनकी लागत करीब चार करोड़ से अधिक की बताई जाती है। वहीं विभाग ने वाहन डीलरों को 26 कंडीशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी जारी किए गए हैं, इससे पूर्व सोमवार को इनकी संख्या 22 थी। यहां करीब 58 डीलरों को ट्रेड सर्टिफिकेट जारी किए जाने हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में पहली गाड़ी खरीदने का श्रीगणेश उज्जैन की साहिबा सक्सेना ने हुंडई की कार खरीदकर किया। इस मौके पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एसपीएस चौहान एवं एआरटीओ रिंकू शर्मा उपस्थित थीं।
किसके कितने वाहन बिके
फोर व्हीलर – 46, मोटर साइकिल – 01, लोडिंग ऑटो रिक्शा – 01

इंदौर के जगुआर का आया आवेदन
मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में प्रदेश के दूसरे वाहन डीलर भी अपने शोरूम लगाकर वाहनों की बिक्री करना चाहते हैं। इसके चलते परिवहन विभाग में ट्रेड सर्टिफिकेट लेने के लिए शोरूम संचालकों के आवेदन आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को विभाग के पास 14 आवेदन आए हैं। जिसमें 08 मोटरसाइकिल, 03 एलएमवी एवं 03 ऑटो रिक्शा डीलरों के हैं। गुना के एक डीलर को ट्रेड सर्टिफिकेट दे दिया गया है। इसके साथ इंदौर की फोर व्हीलर कंपनी जगुआर के डीलर का भी आवेदन आया है। इन सभी को ट्रेड लाइसेंस बुधवार को जारी कर दिए जाएंगे।
पोर्टल हुआ शुरू
व्यापार मेले के लिए छूट के साथ परिवहन विभाग का वीआइडी पोर्टल भी मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं। परिवहन विभाग ने सभी डीलरों को 21 फरवरी तक अपने शोरूम लगाने के लिए कहा गया है, इसके चलते सभी डीलर तेजी से काम करने में जुट गए हैं।
मेले के सुचारू संचालन के लिए समितियों का गठन
इस बार श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक लगाया जा रहा है। मेले के सुचारू संचालन के लिए ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण की ओर से विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें प्रशासनिक समिति, सांस्कृतिक समिति, बाजार समिति, बाजार व्यवस्था समिति, झूलों की जांच समिति, विद्युत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, दंगल समिति, मेला परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, जनसुविधा समिति, यातायात समिति तथा विभागीय प्रदर्शनी समिति के साथ-साथ पुरस्कार समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति और पशु मेला आयोजन समिति का गठन किया गया है। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव एलएन श्रीवास्तव ने समिति के आयोजन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक समिति में अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, खाद्य नियंत्रक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ मेला सचिव सदस्य के रूप में रहेंगे।

Home / Gwalior / मेले में पहले दिन हुए 48 वाहनों के रजिस्ट्रेशन, उज्जैन की साहिबा ने खरीदी पहली गाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो