
Honeymoon
चलता ही जाता हूं राह निहारे, चाहे हो पहाड़ या झरनों के किनारे। लहलहाते पेड़, खिलखिलाते फूल। खड़े हैं रास्ते में बांह पसारे। कैसी है मोहक प्रकृति की यह सुंदरता... यह कविता इन दिनों देश भर के पर्यटन स्थलों के लिए सच साबित हो रही है। लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर प्रकृति अपने पूरे श्रृंगार में है। चारों ओर हरियाली की चादर है। झरने जी उठे हैं। शीतल हवा के झोंकों के बीच पेड़ों की शाखाएं पत्तियों के साथ झूमकर सैलानियों का स्वागत कर रही हैं। अब आप भी उन पर्यटन स्थलों के बारे में जानिए जहां जाना न केवल फाइनेंसियली सस्ता पड़ता है वरन हमेशा के लिए याद रहने वाला अनुभव भी बन जाता है।





बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
