16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेंस के लिए 72-76 मार्क्स होगा कटऑफ

जेईई मेंस-2 की आंसर-की आने के बाद अब स्टूडेंट्स को रैंक का इंतजार है। उन्हें सबसे ज्यादा इस बात की फिक्र है कि इस बार का कटऑफ क्या रहेगा। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार जेईई मेंस का कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 72-76 मार्क्स के बीच रह सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
education

education

ग्वालियर. जेईई मेंस-2 की आंसर-की आने के बाद अब स्टूडेंट्स को रैंक का इंतजार है। उन्हें सबसे ज्यादा इस बात की फिक्र है कि इस बार का कटऑफ क्या रहेगा। एक्सपर्ट के अनुसार इस बार जेईई मेंस का कटऑफ जनरल कैटेगरी के लिए 72-76 मार्क्स के बीच रह सकता है। ओबीसी और नॉन क्रीमी लेयर की कटऑफ 43-47 के बीच, एससी की 27 से 31 और एसटी की 22 से 26 के बीच रहेगा। यदि पिछले दो वर्षों की कटऑफ की स्थिति देखें, तो वर्ष 2018 में सामान्य श्रेणी के लिए 74 मार्क्स, ओबीसी, एससीए एसटी के लिए क्रमश: 45, 29 और 24 मार्क्स रही। 2017 में कट ऑफ सामान्य के लिए 81 मार्क्स, ओबीसी, एससी व एसटी के लिए क्रमश: 49, 32 एवं 27 था। 2016 में सामान्य की 100 मार्क्स, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) की 70 और एससी, एसटी की क्रमश: 52 व 48 मार्क्स रही। इस वर्ष गत वर्षों के मुकाबले 21 हजार ज्यादा विद्यार्थियों को एडवांस्ड देने का मौका मिलेगा।

किस कैटेगरी में कितने स्टूडेंट्स होंगे क्वालीफाई

अनुमानत: इस वर्ष 2 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई होंगे। गत वर्ष के मुकाबले ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 9800 स्टूडेंट्स को शामिल करते हुए 21 हजार अधिक क्वालीफाई होने वाले विद्यार्थियों में सामान्य श्रेणी के 765 ओबीसी के 5387, एससी के 2993 एवं एसटी के 1496 स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई होंगे। साथ ही सभी श्रेणियां मिलाकर 559 शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स ज्यादा क्वालीफाई होंगे।