
घर की दीवार गिरने से 4 की मौके पर मौत, 1 गंभीर (Photo Source- Patrika Input)
MP News :मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से बदल गया और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। तेज हवाओं की वजह से इलाके में दो बड़े हादसे भी हो गए। इनमें से पहला हादसा ग्वालियर में हुआ जहां एक मकान की दीवार गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए। जिनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
ग्वालियर में हुए हादसे की बात करें तो शहर में शाम के वक्त अचानक तेज आंधी चली, जिससे एक मकान की दूसरी मंजिल पर बनी दीवार बाजू में खाली जमीन पर गिर गई। दीवार गिरने से 8 लोग मलबे में दब गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। उसके बाद प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी फायर ब्रिगेड के अमले के साथ पहुंचे और घायलों को बाहर निकला। इनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल था, जिसके बाद उसे शहर के जया आरोग्य अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार यह घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी के पास हुई।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीलाल चंदवानी ने बताया कि, घटना में 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि ग्वालियर-चंबल अंचल में पिछले 24 घंटे से लगातार तेज आंधी चल रही है, जिसके कारण अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है तो वहीं इसके चलते जगह जगह लगातार हादसे देखने को मिल रहे हैं।
Published on:
14 Jun 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
