28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

80 परिवारों के घर चार दिन से नहीं जले चूल्हे, बच्चे भूखे बैठे है,एक माह से नहीं मिला राशन,देखें वीडियो

ह पीड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित रहने वाले लोहपीटा परिवार के लोगों ने सुनाते हुए शासन प्रशासन को जमकर कोसा

2 min read
Google source verification
80 परिवारों के घर चार दिन से नहीं जले चूल्हे, बच्चे भूखे बैठे है,एक माह से नहीं मिला राशन

80 परिवारों के घर चार दिन से नहीं जले चूल्हे, बच्चे भूखे बैठे है,एक माह से नहीं मिला राशन

डबरा/ भितरवार। मजदूरी पर जा नहीं पा रहे,एक माह से हमें राशन मिला नहीं है घर मे अनाज खत्म हो गओ, हमाये घरों में चार दिना से चूल्हा नहीं जलो भूखे बैठे है कोउ नहीं सुन रओ। कोरोना से नहीं मरे तो भूख से जरूर मर जाएंगे। यह पीड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 4 स्थित रहने वाले लोहपीटा परिवार के लोगों ने सुनाते हुए शासन प्रशासन को जमकर कोसा ।


गुरुवार को सुबह अपने घरों के बाहर महिला एवं बच्चों के साथ बैठे इस समुदाय के लोगों ने बताया कि हमारी बस्ती में 80 परिवार रहते हैं जिनके सदस्य कोरोना बीमारी के प्रकोप चलते मजदूरी पर नहीं जा पा रहे वहीं शासन की ओर से मिलने वाला राशन भी एक माह से नहीं मिला है।

खाने पीने की समस्या पैदा हो गई
लोहपीटा समाज के लोगों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से हमें एक माह पूर्व राशन मिला था जो पूरा खत्म हो गया। ऐसे में हमारे सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है वहीं अपने घरों के बाहर बैठे जनु लोहपीटा, मीरा लोहपीटा, बरौली,रेखा,बल्लो, गीता लोहपीटा आदि ने दुखड़ा रोते हुए कहा हम कोरोना बीमारी से तो नहीं मरेंगे लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे हमारे घर में अनाज नहीं है चार दिन से चूल्हा नहीं जला है।







हमाये घरें आज तक कोउ नहीं आओ भोजन देवेः
वर्तमान समय मे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉक डाउन को देखते हुए मजदूरों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है जिसे देखते हुए नगर की कुछ सामाजिक संस्थाएं मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रहीं है लेकिन राशन के अभाव में भूखे बैठे इन लोहपीटा

हमाये बच्चे भूखे बैठे
परिवार के लोगों को किसी भी संस्था ने आज तक भोजन प्रदाय नहीं किया । इस दौरान घरों के बाहर बैठे लोहपीटा समाज के लोगों से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमाये बच्चे भूखे बैठे हैं चार दिनों से कोउ भी नहीं आओ भोजन देवे ।


जो लोग राशन से वंचित रह गए हैं ऐसे लोगों को राशन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा।
केके सिहं गौर, एसडीएम