27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पर युवती का 1 घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस के बैरिकेट्स भी फेंके- देखें वीडियो

- राहगीरों से की गाली-गलौच- ग्वालियर के फूल बाग चौराहा का मामला

2 min read
Google source verification
high_voltage_drama_of_girl.png

high voltage drama of a girl

ग्वालियर। एक युवती द्वारा बीच सड़क पर बैठ कर आने वाले राहगिरों से गाली गलौच करने के अलावा सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए जाने से राह में चलते लोग अचानक से अवाक रह गए। वहीं जब इसे ऐसा न करने के लिए समझाने की कोशिश की गई तो यह राहगीरों से ही बहस पर उतर आई। दरअसल ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में सोमवार को दोपहर करीब 01 बजे देखने को मिला।

दरअसल यहां ग्वालियर के फूल बाग चौराहा पर एक युवती ने जबरजस्त हंगामा करते हुए खूब उत्पात मचाया। इस दौरान एक ओर जहां युवती ने सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स उठा कर फेंक दिए। वहीं वह इस चौराहा से गुजर रही एक कार के ऊपर चढ़कर जा बैठी और तमाम समझाइश के बाद भी कार के उपर से उतरने को राजी नहीं हुई। ऐसे में करीब 15 मिनट तक कार की छत पर बैठकर राहगीरों से गाली गलौच करती रही।

वहीं इस संबंध में सूचना जब पड़ाव पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर महिला बल के साथ पहुंच गई और युवती को अपने साथ थाने ले गई। यहां आपको इस बात की भी जानकारी दें दे कि जब ये युवती के अपना ये हाईवोल्टेज ड्रामा चौराहे पर कर रही थी तो उस समय यहां जाम लग गया था।

जिसके चलते लोगों के आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, वहीं इस दौरान कुछ लोगों ने इस युवती के इस हाईवोल्टेज ड्रामा का वीडियो भी बना रहे थे।

मामला केवल यहीं तक सीमित नहीं था बल्कि युवती ने राहगीरों के साथ गाली-गलौज करते हुए एक कार सवार को भी पीट दिया था और तो और साथ ही एक बुजुर्ग से एक्टिवा छीनकर उसे खुद चलाने लगी थी। युवती का यह पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चला वहीं इस दौरान यह लगातार उत्पात मचाती रही।

वहीं युवती का हंगामा देख आशा कार्यकर्ता और अन्य महिलाओं ने इस युवती को पकड़कर कार से नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे तैसे कर युवती को आपने साथ थाने लेकर रवाना हुई।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग